किसानों का कहना है कि खरीद केंद्र पर प्रतिदिन आठ से दस हजार कट्टों की तुलाई प्रतिदिन हो रही है। बीते दो सप्ताह से बारदाना कम होने से तुलाई कम की जा रही है।वर्तमान में तुलाई आधी रह गई है और वह भी बारदाने के अभाव में समय पर नहीं की जा रही है। एक सप्ताह पहले बूंदी से पहुंचा बारदाना पांच हजार कट्टे और इससे पूर्व पास के खरीद केंद्र से आया तीन हजार कट्टे खत्म हो चुके हैं।ऐसे में खरीद केंद्र पर आने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।किसानों ने खरीद केन्द्र पर मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध करवाने की मांग की है।
केशवरायपाटन. कृषि उपज मंडी में चल रहे गेहूं समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर बारदाना की कमी होने से किसान परेशान हैं। यह गेहूं की आवक कम हो गई, जितना बारदाना मिल रहा है, उसी आधार पर किसानों को बुलाया जा रहा है। खरीद केंद्र प्रभारी बाबू सिंह ने बताया कि मांग के अनुरूप बारदाना की आपूर्ति नहीं होने से प्रति दिन पांच से 6 हजार कट्टे की ही तुलाई हो पा रही है। यहां 29 अप्रैल को चार हजार, 30 अप्रैल को 6 हजार कट्टे मिले थे, जबकि आवश्यकता ज्यादा की है। एक मई को दस हजार कट्टे कोटा से आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि बारदाना नहीं होने की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की गई है। यहां प्रतिदिन सात से दस हजार कट्टों की जरूरत है। पहले खरीदें माल का लदान नहीं होने से ओर अब बारदाना नहीं मिलने से खरीद प्रभावित हो रही है।
कृषि उपज मंडी में चल रहे समर्थन मूल्य खरीद केंद्र में गुरुवार तक 1 लाख 85 हजार कट्टों की खरीदारी की जा चुकी है। यहां पर 29 मार्च को खरीद केंद्र शुरू किया गया था। केन्द्र शुरू होने के बाद लदान नहीं होने से खरीद बंद करनी पड़ गई थी। मुश्किल से खरीद पटरी में आई तो अब बारदाने की समस्या ने किसानों को परेशान कर दिया।
खरीद केंद्र पर 30 जून तक खरीद की जाएगी। बारदाना खत्म होने से किसान को परेशानी नहीं हो इसके लिए किसान पहले केंद्र पर जानकारी लेने के बाद ही खरीद केंद्र गेहूं लेकर आए। पंजीकृत किसानों के लिए खरीद केंद्र पर गेहूं लेकर आने में समय की कोई पाबंदी नहीं रखी गई है। साथ ही किसान सुबह 9 से 11 बजे के बीच ही अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आए, जिससे मंडी में प्रवेश दिया जा सके।
राजकमल, गुणवत्ता निरीक्षक, एफसीआई