जुट बारदाना शुक्रवार देर रात्रि को पहुंच जाने से शनिवार को सुबह से तुलाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।वहीं बीस हजार कट्टे शनिवार को दिन में पहुंच गया है। एफसीआई प्रभारी ने बताया कि बारदाना कम होने और उच्च अधिकारियों को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन बारदाना नही मिलने से समस्या बढ़ रही थी।खरीद केंद्र पर बारदाना पहुंचने से तुलाई कार्य ने गति पकड़ी है और अब लगातार जारी रहेगी।
अब तक एक लाख 85 हजार कट्टो की हुई तुलाई
एफसीआई खरीद केंद्र प्रभारी शुभम गुप्ता ने बताया कि खरीद केंद्र पर किसान गेंहू लेकर पहुच रहे हैं। केंद्र पर प्रतिदिन पांच से आठ हजार कट्टो की तुलाई की जा रही है और माल का उठाव भी साथ ही चल रहा है। खरीद केंद्र पर अब तक एक लाख 85 हजार कट्टो की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से एक लाख अस्सी हजार कट्टों का उठाव हो गया है।