नोताडा. झालावाड़ जिले के पिपलोद विद्यालय में हुए हादसे के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। जगह जगह क्षतिग्रस्त विद्यालयों का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई जा रही है।इसी कड़ी में गुरुवार को क्षेत्र के विद्यालयों का निरिक्षण करने के लिए लाखेरी नगरपालिका के अधीशासी अधिकारी नरेश राठौर ने पहुंचकर विद्यालयों के हालातों का जायजा लिया, जिनमें नोताडा विद्यालय के दो कमरों की पट्टिया टुटी हुई मिली, हालांकि दोनों कमरों को पहले से ही ताले लगाकर बंद कर रखा है। रघुनाथपुरा गांव के विद्यालय में पोषाहार वाला कमरा धंसा हुआ था। मालिक पुरा गांव के विद्यालय में भी दो कमरे क्षतिग्रस्त मिले तथा मैदान में पानी भरने की भी समस्या मिली। वहीं इसी पंचायत के धरावण गांव के विद्यालय भवन जजर्र अवस्था में मिला। इस विद्यालय का भवन बच्नों को बैठाने लायक नहीं बताया गया, जिस पर विद्यालय स्टाफ को बच्चों को बैठाने की व्यवस्था सामुदायिक भवन में करने के लिए कहा गया है।