पुलिसकर्मियों ने ढाबे संचालक और कर्मचारियों के साथ की मारपीट, CCTV में कैद हुई पूरी वीडियो
मार-पीटकर रहे दो साथियों को साथ आए अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। फिर सभी कार में बैठकर बूंदी की ओर चले गए। मारपीट की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बूंदी के हिण्डोली कस्बे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक ढाबे पर शनिवार देर रात आए दो पुलिसकर्मियों ने खाने के विवाद को लेकर संचालक व उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। मौके पर अन्य पुलिस कर्मी मारपीट कर रहे अपने साथियों को पकड़कर साथ ले गए। मारपीट का सारा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस प्रकरण में ढाबा संचालक की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई। मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी बूंदी शहर में पदस्थापित बताए।
जानकारी अनुसार शनिवार देर रात एक कार में सवार होकर कुछ पुलिस कर्मी ढाबे में खाना खाने आए थे। यहां पर उनकी पसंद का खाना, उसकी वैरायटी व पानी की बोतल को लेकर ढाबे के संचालक से विवाद हो गया। इस पर दो पुलिस कर्मियों ने ढाबा संचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए कर्मचारियों के साथ भी पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। वे एक जने को मारपीट करते हुए हाइवे के किनारे तक ले गए। मार-पीटकर रहे दो साथियों को साथ आए अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ा। फिर सभी कार में बैठकर बूंदी की ओर चले गए। मारपीट की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारपीट की सूचना के बाद हिण्डोली पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक मामला शांत हो गया था।
तीन दिन में भूले डीजीपी का सबक
गुरुवार को पद भार ग्रहण करने के बाद प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने अपने मातहतों को स्पष्ट संदेश दिया था कि जो अच्छा काम करेगा, उसका सम्मान होगा, लेकिन विभाग की छवि खराब करने वालों को सजा तय है। मारपीट की सूचना पर हिण्डोली पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन इस मामले में शिकायत नहीं मिलने की बात कहते हुए कार्रवाई से पल्ला झाड़ ली है।
जिले में नहीं रहा कानून का डर
हिण्डोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि पुलिस से लोगों को मदद का भरोसा रहता है, लेकिन जिले में पुलिस ही रात को निर्दोष लोगों को पीट रही है। पुलिस कर्मी कस्बे के निकट एक ढाबे में आकर वहां के लोगों से मारपीट कर रहे हैं। उनके सामान फैक रही हैं। इससे जाहिर है कि जिले में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। इस मामले की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को कहा है।
रात को एक ढाबे पर खाने को लेकर विवाद हो गया था। थाने से पुलिस मौके पर गई थी। वहां कोई नहीं मिला। पुलिस को किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट देंगे तो मामले की जांच की जाएगी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
सहदेव सिंह मीणा, थाना प्रभारी हिण्डोली
Hindi News / Bundi / पुलिसकर्मियों ने ढाबे संचालक और कर्मचारियों के साथ की मारपीट, CCTV में कैद हुई पूरी वीडियो