scriptएक ही कमरा सुरक्षित,शेष भवन क्षतिग्रस्त,गिर रहा छत का प्लास्टर | Patrika News
बूंदी

एक ही कमरा सुरक्षित,शेष भवन क्षतिग्रस्त,गिर रहा छत का प्लास्टर

नगरपालिका क्षेत्र के हांडयाखेडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्णशीर्ण हालात में होने से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षको में भय का माहौल बना रहता है।

बूंदीAug 03, 2025 / 07:29 pm

पंकज जोशी

एक ही कमरा सुरक्षित,शेष भवन क्षतिग्रस्त,गिर रहा छत का प्लास्टर

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्णशीर्ण हालात में

कापरेन. नगरपालिका क्षेत्र के हांडयाखेडा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्णशीर्ण हालात में होने से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षको में भय का माहौल बना रहता है। विद्यालय में एक कक्षा कक्ष को छोड़कर शेष सभी कमरे क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। विद्यालय भवन की छत के सरिए निकल रहे हैं और जंग लगी हुई है।जिससे कभी भी गिरने और बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
विद्यालय में 68 छात्रों का नामांकन है और इनके बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।विद्यालय में चार कक्षा कक्ष है, जिनमें भी तीन कक्षा कक्ष क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को बरामदे और खुले स्थान पर बैठा कर पढ़ाई करवानी पड़ती है। विद्यालय भवन में प्रधानध्याक कक्ष, रसोई घर,शौचालय भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। विद्यालय भवन के निर्माण, नए भवन की मांग को लेकर समिति द्वारा कई बार प्रस्ताव लिए जा चुके हैं। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है,लेकिन अब तक भवन निर्माण के लिए वित्तिय राशि स्वीकृत नहीं हुई है।
विद्यालय भवन की स्थिति खराब हो रही है।एक कमरे को छोड़कर पूरा विद्यालय भवन क्षतिग्रस्त हो रहा है। बालकों को बिठाने की व्यवस्था नहीं है। छत का प्लास्टर गिर जाता है और लोहे के सरिए निकले हुए हैं। भवन की स्थिति से उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है।अब तक कुछ नहीं हुआ है।
रामलाल मेघवाल, प्रधानाध्याक, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय,हांडयाखेडा

Hindi News / Bundi / एक ही कमरा सुरक्षित,शेष भवन क्षतिग्रस्त,गिर रहा छत का प्लास्टर

ट्रेंडिंग वीडियो