scriptRajasthan: बंदोली के वक्त DJ पर जमकर नाचा दूल्हा, बारात निकलने से पहले दे दी जान, परिवार में मातम | groom died a day before the wedding in Bundi, Rajasthan | Patrika News
बूंदी

Rajasthan: बंदोली के वक्त DJ पर जमकर नाचा दूल्हा, बारात निकलने से पहले दे दी जान, परिवार में मातम

गांव के लोगों का कहना है कि दूल्हा बंदोली के समय परिजनों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। चेहरे पर बिल्कुल भी उदासी जैसे कोई बात नहीं थी।

बूंदीMay 07, 2025 / 07:31 pm

Rakesh Mishra

Groom dies in Bundi

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बूंदी के नोताडा भोपत गांव में दूल्हे के सात फेरे लेने से एक दिन पहले ही परिजनों की सभी खुशियां मातम में बदल गईं। बंदोली के बाद मंगलवार की मध्य रात्रि दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ने से कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है। पोस्टमार्टम में विषाक्त पदार्थ से मौत होना सामने आया है।
थानाधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि नोताडा भोपत गांव में दूल्हे राम मेवाड़ा (27) की शादी समारोह के दौरान मंगलवार रात्रि को बंदोली निकाली गई थी। इसके बाद रात करीब दो बजे दूल्हे, परिवार और मेहमान भोजन कर सोने चले गए। रात्रि तीन बजे अचानक दूल्हे राम मेवाड़ा की तबीयत बिगड़ने से उल्टियां होने लगीं।

गंभीर हालत में भर्ती हुआ था दुल्हा

परिजनों को पता लगने के बाद उसे गंभीर हालत में रात्रि को कोटा अस्पताल लेकर गए, जहां भर्ती करवाया गया। कुछ समय बाद राम मेवाड़ा ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर कोटा अस्पताल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया है। पोस्टमार्टम में प्रथम दृष्टया विषाक्त पदार्थ का सेवन होना सामने आया है।
यह वीडियो भी देखें

डीजे पर किया था डांस

गांव के लोगों का कहना है कि दूल्हा बंदोली के समय परिजनों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। चेहरे पर बिल्कुल भी उदासी जैसे कोई बात नहीं थी। अपने रिश्तेदारों के साथ बंदोली में हंसता हुआ नजर आ रहा था। परिजनों के साथ खाना खाने के बाद देर रात को सब सो गए, उसके पीछे से अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की बात सामने आ रही है।

Hindi News / Bundi / Rajasthan: बंदोली के वक्त DJ पर जमकर नाचा दूल्हा, बारात निकलने से पहले दे दी जान, परिवार में मातम

ट्रेंडिंग वीडियो