scriptआबादी भूमि से बीस बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया | Patrika News
बूंदी

आबादी भूमि से बीस बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया

ग्राम पंचायत प्रशासन ने रविवार को आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। चार जेसीबी की सहायता से लगभग बीस बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा। चालीस बीघा भूमि ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में दर्ज है।

बूंदीAug 04, 2025 / 11:30 am

Narendra Agarwal

आबादी भूमि से बीस बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया

खटकड़. आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाती जेसीबी।

खटकड़. ग्राम पंचायत प्रशासन ने रविवार को आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। चार जेसीबी की सहायता से लगभग बीस बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान पुलिस जाप्ता तैनात रहा। चालीस बीघा भूमि ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में दर्ज है। गत दिनों राजस्व विभाग से भूमि का सीमांकन करा कर अतिक्रमियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए, लेकिन किसी भी अतिक्रमी ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया, जिस पर ग्राम पंचायत प्रशासक भवानीशंकर मीणा ने पुलिस जाप्ते के साथ चार जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान भूमि में हो रही बाड़ाबंदी, कच्चे आंशिक निर्माण, पक्के आंशिक निर्माण ओर टीन शेड को ध्वस्त किया। और रास्ते का अतिक्रमण हटाया।
इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रकट किया, लेकिन पुलिस और ग्राम पंचायत प्रशासक ने उन्हें नियमों का हवाला देकर शांत कर दिया। पक्के मकानों के मालिकों को ग्राम पंचायत कोष में नियमानुसार शुल्क जमा कराने की हिदायत दी गई। शुल्क जमा नहीं कराने पर पक्के मकानों को भी ध्वस्त करने की सूचना दी है। ग्राम पंचायत प्रशासक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि अतिक्रमियों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने के कई नोटिस दिए गए। कुछ अतिक्रमियों ने ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में अतिक्रमण कर भूमि को बेचने का धंधा बना रखा है, जिससे ग्राम पंचायत को लाखों का नुकसान हो रहा है। आबादी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एएसआई राजेंद्र ङ्क्षसह, तेज ङ्क्षसह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर तैनात रहे।
कस्बे के आम रास्ते से भी हटेगा
ग्राम पंचायत प्रशासक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि कस्बे के आम रास्ते में भी लोगों ने अतिक्रमण कर संकरा कर दिया। जिससे चार पहिया वाहनों का निकलना ही बंद हो गया। कस्बे की पुरानी आबादी आम रास्ता के अभाव में कैद सी हो गई। इस पर अतिक्रमियों को सूचना दी है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर वहां भी जेसीबी का पंजा चलेगा।

Hindi News / Bundi / आबादी भूमि से बीस बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो