इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध प्रकट किया, लेकिन पुलिस और ग्राम पंचायत प्रशासक ने उन्हें नियमों का हवाला देकर शांत कर दिया। पक्के मकानों के मालिकों को ग्राम पंचायत कोष में नियमानुसार शुल्क जमा कराने की हिदायत दी गई। शुल्क जमा नहीं कराने पर पक्के मकानों को भी ध्वस्त करने की सूचना दी है। ग्राम पंचायत प्रशासक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि अतिक्रमियों को पूर्व में अतिक्रमण हटाने के कई नोटिस दिए गए। कुछ अतिक्रमियों ने ग्राम पंचायत की आबादी भूमि में अतिक्रमण कर भूमि को बेचने का धंधा बना रखा है, जिससे ग्राम पंचायत को लाखों का नुकसान हो रहा है। आबादी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एएसआई राजेंद्र ङ्क्षसह, तेज ङ्क्षसह पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर तैनात रहे।
कस्बे के आम रास्ते से भी हटेगा
ग्राम पंचायत प्रशासक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि कस्बे के आम रास्ते में भी लोगों ने अतिक्रमण कर संकरा कर दिया। जिससे चार पहिया वाहनों का निकलना ही बंद हो गया। कस्बे की पुरानी आबादी आम रास्ता के अभाव में कैद सी हो गई। इस पर अतिक्रमियों को सूचना दी है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर वहां भी जेसीबी का पंजा चलेगा।