विद्यालय के आधिकारिक सूत्रों की माने तो यहां पर कुल पांच एल वन व एल टू के शिक्षिका लगी हुई है। वहीं कक्षा 1 से 12वीं तक छात्र-छात्राओं को वे ही पढ़ा रहे हैं। सूत्रों का मानना है कि यहां पर कक्षा नवी से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को काफी मेहनत करनी पड़ रही है ।
कक्षा 1 से 12वीं तक करीब 230 से अधिक छात्राएं अध्यनरत है। आसपास बालिका विद्यालय नहीं होने के कारण सथूर पंचायत के अभिभावक छात्राओं को इसी विद्यालय में पढ़ा रहे हैं, लेकिन शिक्षकों की कमी से अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा है।
सथूर के भाजपा नेता मुकेश कोटवाल ने बताया कि गत वर्ष प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ग्राम सथूर में तेजाजी के मेले में भाग लेने आए थे। जहां पर ग्रामीणों व अभिभावकों ने विद्यालय में व्याख्याता व सेकंड ग्रेड अध्यापक लगाने को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन एक वर्ष बाद भी यहां पर माध्यमिक शिक्षा का एक भी शिक्षक नहीं लगा है।
जय लाल मीणा, पीईईओ, रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय सथूर।