scriptBundi: 3 मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया, डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे दंपति की मौत, एक साथ होगा अंतिम संस्कार | Car Hit Bike: 3 Children's Parents Died In Tragic Road Accident On NH 148D Bundi Husband-Wife Last Rites Performed Together | Patrika News
बूंदी

Bundi: 3 मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया, डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे दंपति की मौत, एक साथ होगा अंतिम संस्कार

Car Hit Bike: दिनेश का पोस्टमार्टम बूंदी जिला हॉस्पिटल में और गीता का कोटा MBS हॉस्पिटल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों का आज साथ में ही अंतिम संस्कार होगा।

बूंदीJul 08, 2025 / 11:35 am

Akshita Deora

हादसे के बाद एकत्रित भीड़ (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Road Accident: बूंदी के राष्ट्रीय राजमार्ग 148D पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की जान चली गई। हादसा दबलाना थाना क्षेत्र के कुम्हराला बालाजी के पास हुआ। जहां सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक दूर तक घिसटती चली गई और डॉक्टर से इलाज करवाकर घर लौट रहे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पत्नी को दिखवाकर लौट रहे थे घर

नैनवां थाना क्षेत्र के रजलावता गांव निवासी दिनेश वर्मा (33) अपनी पत्नी गीता वर्मा (31) को तबीयत खराब होने पर कोटा के MBS हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने लेकर गए थे। इलाज करवाकर दोनों अपने गांव लौट रहे थे कि रास्ते में कुम्हराला बालाजी के पास उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम

हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को पहले हिण्डोली हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में बूंदी और कोटा रेफर कर दिया गया। बूंदी में इलाज के दौरान दिनेश ने दम तोड़ दिया जबकि गीता को कोटा के MBS हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई।

3 मासूम बच्चे हुए अनाथ

मृतक दंपति के 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ जाने से परिवार गहरे दुख में डूबा हुआ है।

कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

एएसआई महेन्द्र वर्मा ने बताया कि हादसे के संबंध में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीदों के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर रही है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव

मंगलवार को दिनेश का पोस्टमार्टम बूंदी जिला हॉस्पिटल में और गीता का कोटा MBS हॉस्पिटल में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए। दोनों का आज साथ में ही अंतिम संस्कार होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bundi / Bundi: 3 मासूमों के सिर से उठा माता-पिता का साया, डॉक्टर को दिखाकर लौट रहे दंपति की मौत, एक साथ होगा अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो