बांसवाड़ा का नागर परिवार बना मिसाल, एक ही छत के नीचे 9 CA, पढ़िए बेहद रोचक है यह स्टोरी
Banswara interesting Story : बांसवाड़ा का एक परिवार बना युवाओं के लिए मिसाल। जिले में वड़नगरा नागर समाज का एक परिवार ऐसा है, जिसमें अब तक कुल 9 सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन चुके हैं। इनमें 2 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं। पढ़िए बेहद रोचक कहानी है।
हितांशु जिसने अभी अपना सीए पूरी किया। पन्नालाल झा ने वर्ष 1951 में CA बनने की नींव डाली थी। फोटो पत्रिका
Banswara interesting Story : बांसवाड़ा का एक परिवार बना युवाओं के लिए मिसाल। आमतौर पर किसी परिवार में एक-दो, तीन-चार सदस्यों के शिक्षक, डॉक्टर या प्रशासनिक अधिकारी बनने के उदाहरण देखे जाते हैं, लेकिन जिले में वड़नगरा नागर समाज का एक परिवार ऐसा है, जिसमें अब तक कुल 9 सदस्य चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन चुके हैं।
इनमें दो महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। इस परिवार में चार्टर्ड अकाउंटेंसी बनने का सिलसिला पन्नालाल झा से वर्ष 1951 में शुरू हुआ, जब उन्होंने देश के पहले सीए बैच में सफलता हासिल की थी। वह श्रीमद्भागवत समिति, बांसवाड़ा के संस्थापक भी रहे। उनकी 100वीं जयंती के मौके पर इसी खानदान के नौवें सीए ने सफलता हासिल की।
हर पीढ़ी ने निभाई सीए की परंपरा
पन्नालाल झा के बाद पीढ़ी दर पीढ़ी कोई न कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट बनता गया। वर्तमान में प्रह्लाद राय झा की पोती हिमानी, परमेश्वर झा का पोता नीलव, यशवंतलाल झा का पोता प्रतीक और पोती प्राची, माधवलाल झा का पोता हितांशु और नातिन-दामाद निश्चय, महीपतलाल झा के दामाद गौरांग तथा मनमोहन की नातिन हनी नागर बतौर सीए काम कर रहे हैं।
सीए को चुना लक्ष्य, युवाओं के लिए मिसाल बना परिवार
अधिकतर परिवारों में पेशेवर विविधता देखने को मिलती है, वहीं नागर परिवार ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी को ही अपना साझा सपना बनाया। लगातार कोशिशों से कैसे व्यावसायिक शिक्षा में कामयाबी एक रिवाज बन जाता है, यह इस परिवार ने साबित किया है, जो दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी है।
नौवां सीए लौटा अहमदाबाद से
माधवलाल झा के बेटे दिगीश नागर ने बताया कि उनके पुत्र हितांशु ने बांसवाड़ा से प्रारंभिक शिक्षा हासिल कर अहमदाबाद से चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी की। अब परिवार का नौवां सीए बना है। हितांशु की उपलब्धि पर परिवार को फिर गर्व हुआ है।
इधर… पिंडारमा निवासी अजय बने सीए
बागीदौरा में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा घोषित सीए फाइनल परिणाम में पिंडारमा निवासी अजय पंड्या ने ग्रुप-2 उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की। अजय, मुंबई में चाय की कैंटीन चलाने वाले व वर्तमान में विश्वकर्मा मंदिर पुजारी जगदीश पंड्या के बेटे हैं। उन्होंने 2017 में बीएएफ स्नातक कर तीसरा स्थान प्राप्त किया और 2018 में सीए की यात्रा शुरू की। काम और पढ़ाई में संतुलन बनाते हुए तीसरे प्रयास में इंटर परीक्षा पास की।
Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा का नागर परिवार बना मिसाल, एक ही छत के नीचे 9 CA, पढ़िए बेहद रोचक है यह स्टोरी