scriptफसाड लाइटों की सुरक्षा के लिए लगाई थी चौकी, फिर भी 25 तोड़ दी | Patrika News
बूंदी

फसाड लाइटों की सुरक्षा के लिए लगाई थी चौकी, फिर भी 25 तोड़ दी

नवल सागर झील के किनारे पर्यटन विकास के तहत सौंदर्यकरण की ²ष्टि से लगाई गई फसाड़ लाइटों को गुरुवार रात को अज्ञात जनों ने तोड़ दिया। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। सुबह घुमने जाने वाले लोगों ने देखा कि पुलिस चौकी के किनारे से लेकर झील के गेट तक की तकरीबन 13 फसाड लाइटों टूटी हुई तो इसकी सूचना प्रशासन को दी।

बूंदीMay 03, 2025 / 12:38 pm

Narendra Agarwal

फसाड लाइटों की सुरक्षा के लिए लगाई थी चौकी, फिर भी 25 तोड़ दी

बूंदी. नवल सागर झील किनारे तोड़ी गई फसाड लाइट से फिंगर प्रिंट लेते हुए।

बूंदी. नवल सागर झील के किनारे पर्यटन विकास के तहत सौंदर्यकरण की ²ष्टि से लगाई गई फसाड़ लाइटों को गुरुवार रात को अज्ञात जनों ने तोड़ दिया। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। सुबह घुमने जाने वाले लोगों ने देखा कि पुलिस चौकी के किनारे से लेकर झील के गेट तक की तकरीबन 13 फसाड लाइटों टूटी हुई तो इसकी सूचना प्रशासन को दी। इससे पहले 12 लाइटों को तोड़ दिया गया है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक व पुलिस के आला अधिकारी नवल सागर झील की ओर दौड़ लगाते हुए नजर आए।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष प्रयासों से बूंदी में चार करोड़ की लागत से फसाड़ लाइट लगाई गई थी, जिसमें नवल सागर झील भी शामिल थी, जिसका उद्घाटन भी लोकसभा अध्यक्ष ने गत वर्ष किया था। उसके बाद से झील के किनारों पर लगी फसाड़ लाइट लोगों के लिए आकर्षण केंद्र बनी हुई थी। लोग इसको निहारने के साथ ही झील किनारे सेल्फी लेने आते है, लेकिन इस सौंदर्यकरण पर गुरुवार ऐसा ग्रहण लगा कि असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। पूर्व में भी 12 लाइट तोड़ी गई थी। क्षेत्र के पार्षद सहित अन्य 25 लाइट तोडऩे की रिपोर्ट थाने में दी है। लाइट के टूटते सोशल मीडिया पर इसको क्षतिग्रस्त करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठने लगी। क्षेत्र के पूर्व पार्षद कर्णशंकर सैनी, मनीष सिंह सिसोदिया पार्षद आशीष शर्मा एवं लोकेश दाधीच ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर लाइटों को नुकसान पहुंचाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेंद्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अरुण मिश्रा, शहर कोतवाल भंवर मौके पर पहुंचे ओर मौका स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने अधिकारियों को फसाड़ लाइटों को तोडऩे वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इधर,कोतवाली पुलिस ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कोई नहीं मिलता चौकी में
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पूर्व में नगर परिषद द्वारा इस झील के किनारे रात्रि में सुरक्षा के लिए चौकीदार भी लगाया गया था, लेकिन इस वक्त ना तो झील के किनारे चौकीदार है न हीं नवल सागर पार्क में रात्रि में किसी चौकीदार की व्यवस्था है। इसका फायदा असामाजिक तत्वों ने उठाया और एक सिरे से 13 लाइटों को तोड़ दिया। वहीं क्षेत्र के एक ओर बालचंद पाड़ा पुलिस चौकी है और दूसरी ओर पुलिस की अस्थायी चौकी बनी हुई है। इसके बावजूद लाइटों को तोड़ा गया है। ऐसे में लोगों पुलिस चौकी के जवानों की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।

Hindi News / Bundi / फसाड लाइटों की सुरक्षा के लिए लगाई थी चौकी, फिर भी 25 तोड़ दी

ट्रेंडिंग वीडियो