क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पूर्व में नगर परिषद द्वारा इस झील के किनारे रात्रि में सुरक्षा के लिए चौकीदार भी लगाया गया था, लेकिन इस वक्त ना तो झील के किनारे चौकीदार है न हीं नवल सागर पार्क में रात्रि में किसी चौकीदार की व्यवस्था है। इसका फायदा असामाजिक तत्वों ने उठाया और एक सिरे से 13 लाइटों को तोड़ दिया। वहीं क्षेत्र के एक ओर बालचंद पाड़ा पुलिस चौकी है और दूसरी ओर पुलिस की अस्थायी चौकी बनी हुई है। इसके बावजूद लाइटों को तोड़ा गया है। ऐसे में लोगों पुलिस चौकी के जवानों की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।