जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कुमार सागर रविवार सुबह अपनी रोजमर्रा की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच, स्थानीय लोगों ने उनका शव एक पेड़ पर फंदे से लटका देखा। इस भयावह दृश्य को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना राजेंद्र के परिजनों को दी गई।
परिजनों में कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही परिजन चीखते-चिल्लाते मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत सिविल लाइंस थाने को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक राजेंद्र कुमार सागर कन्नौज में जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी के पद पर तैनात थे। सेवानिवृत्ति से ठीक पहले इस तरह शव मिलने से इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। ग्रामीण और परिजन इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और रहस्य है।
पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खादी ग्राम उद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार सागर का शव पेड़ पर लटका मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।