scriptबदायूं में कांवड़ियों ने मचाया जमकर तांडव, दुर्घटना में साथी की मौत पर फूंक दिए ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे , PAC कर रही है कैंप | Kanwadis created a lot of uproar, burnt tractor-trolley and DJ on the death of a companion in an accident, PAC is camping | Patrika News
बदायूं

बदायूं में कांवड़ियों ने मचाया जमकर तांडव, दुर्घटना में साथी की मौत पर फूंक दिए ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे , PAC कर रही है कैंप

बंदायू जिले में शुक्रवार को भारी बवाल हो गया, विवाद उस समय हुआ जब ट्रैक्टर ट्रॉली से आ रहे कांवड़ियों के जत्थे ने पहले से आराम कर रहे कांवड़िए को रौंद दिया।

बदायूंJul 25, 2025 / 05:44 pm

anoop shukla

Up news, accident death, budaun

फोटो सोर्स: पत्रिका, कांवड़ियों ने दुर्घटना में साथी की मौत पर जमकर मचाया तांडव

शुक्रवार दोपहर बदायूं जिले में बरेली-मथुरा हाईवे पर बड़ा बवाल हो गया, यहां से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने सड़क किनारे आराम कर रहे एक कांवड़िए को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई, इसके बाद साथी कांवड़ियों ने जमकर हंगामा काटा। उग्र कांवड़ियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे में आग लगा दी।

संबंधित खबरें

आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को कांवड़ियों ने बुरी तरह पीटा

पुलिस के सामने ही आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह कांवड़ियों को शांत कराकर आग पर काबू पाया, वर्तमान में मौके पर भारी तनाव है, प्रशासन ने PAC और दो थानों के फोर्स को तैनात किया गया है।

हादसा करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली पर भी कांवड़िए थे सवार

जानकारी के मुताबिक जिस ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ, उसमें भी कांवड़िए सवार थे। वे अपने साथ DJ लेकर चल रहे थे। मृतक कांवड़िए की शिनाख्त अंकित (15 साल) पुत्र नरेंद्र के रूप में हुई। वह बरेली के थाना भुता के भगवानपुर का रहने वाला था।

गंगाजल लेकर लौट रहा था कांवड़ियों का जत्था

शुक्रवार आज दोपहर करीब दो बजे कांवड़ियों का एक जत्था कछला गंगाघाट से जल लेकर बदायूं की ओर आ रहा था। रास्ते में उझानी कोतवाली के बुटला गांव के पास ये जत्था हाईवे किनारे पेड़ के नीचे आराम करने लगा। इसी बीच बदायूं की ओर से कांवड़ियों का दूसरा जत्था कछला की तरफ DJ बजाते हुए जा रहा था।

ट्रैक्टर ट्रॉली से आ रहे कांवड़िए के दूसरे जत्थे ने सोए कांवड़ियों को रौंदा

ट्रैक्टर ट्राली काफी तेज रफ्तार में थी और इसी की चपेट में आकर आराम कर रहे अंकित की मौत हो गई। इसके बाद वहां हालात बेकाबू हो गए। आक्रोशित कांवड़ियों ने दूसरे गुट पर हमला बोल दिया और पहले उनके ट्रैक्टर में जमकर तोड़फोड़ की गई। फिर उसे आग के हवाले कर दिया। अंकित के साथियों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस के सामने भी ट्रैक्टर ड्राइवर को कांवड़ियों ने बुरी तरह पीटा मामला बढ़ता देख पुलिस समेत पीएसी मौके पर पहुंची और फायर टीम भी बुला ली गई।

डॉक्टर देवेंद्र कुमार ,CO उझानी

पुलिस फोर्स ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस ले गई, मौके पर पीएसी के साथ कई थानों का फोर्स तैनात है। सीओ उझानी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली बरेली के नवाबगंज के कांवड़ियों की है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

Hindi News / Budaun / बदायूं में कांवड़ियों ने मचाया जमकर तांडव, दुर्घटना में साथी की मौत पर फूंक दिए ट्रैक्टर-ट्रॉली और डीजे , PAC कर रही है कैंप

ट्रेंडिंग वीडियो