scriptपहली एक्शन फिल्म, पहला बिकिनी शॉट- ‘वार 2’ टीजर आते ही एक्साइटेड हुईं कियारा आडवाणी | War 2 teaser Kiara Advani excited watch his photo said first action movie first bikini shot | Patrika News
बॉलीवुड

पहली एक्शन फिल्म, पहला बिकिनी शॉट- ‘वार 2’ टीजर आते ही एक्साइटेड हुईं कियारा आडवाणी

मंगलवार यानी आज वॉर 2 का टीजर रिलीज हो चुका हैं। फैंस के साथ खुद कियारा भी काफी खुश नजर आईं। क्योंकि उन्होंने पहली बार इस फिल्म में बिकिनी लुक दिया है…

मुंबईMay 20, 2025 / 03:21 pm

Priyanka Dagar

War 2 teaser release

फिल्म वॉर 2 का टीजर हुआ रिलीज

War 2 Kiara Advani In Bikini: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म का टीजर आ चुका है। टीजर के आते ही ये सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा। जहां एक तरफ लोग जूनियर एनटीआर की तारीफ करते दिखे तो एक तरफ ऋतिक के एक्शन सीन्स ने वाहवाही लूट ली,लेकिन इन दोनों स्टार्स के बीच जो हसीना ने फैंस को दीवाना बनाया वह निकली कियारा आडवाणी। 

वॉर 2 में कियारा आडवाणी ने पहनी बिकिनी (War 2 Kiara Advani wear First Time Bikini)

फिल्म वॉर 2 के टीजर में छोटा सा हिस्सा कियारा और ऋतिक रोशन की लव स्टोरी का भी दिखाया। जिसमें कियारा आडवाणी का हॉट लुक यानी बिकिनी लुक दिखा। यह पहली बार है जब किसी फिल्म में एक्ट्रेस ने बिकिनी पहनी है। वह खुद भी इस सीन को देख एक्साइटेड नजर आईं। उन्होंने पोस्ट के जरिए लिखा, “इस फिल्म में काफी चीजें फर्स्ट हैं। पहली यशराज फिल्म्स, पहली एक्शन फिल्म, पहली इन दोनों एक्टर्स के साथ फिल्म, अयान के साथ पहला कोलैब्रेशन और हां पहला बिकिनी शॉट।”
यह भी पढ़ें

प्रीति जिंटा का चढ़ा पारा, वैभव सूर्यवंशी के साथ अपनी फोटो देख बोलीं- इन्हें न्यूज आइटम की तरह…

कियारा आडवाणी ने किया पोस्ट (War 2 Kiara Advani Post) 

बता दें, कियारा आडवाणी ने फिल्म में येलो कलर की शाइनी बिकिनी पहनी है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। फैंस तो एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसमें उनका कर्वी फिगर भी साफ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस के टीजर में नजर आए छोटे से सीन ने ही सारी लाइमलाइट लूट ली है। 

वॉर 2 के टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का भी दिखा जलवा

कियारा आडवाणी की फिटनेस को देखकर फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि चाहे कुछ सेकेंड के लिए ही कियारा स्क्रीन पर आई हों, लेकिन वह छा गई हैं। वहीं एक ने लिखा कि प्रेग्नेंट या बिना प्रेग्नेंट, कियारा तो गॉडेस हैं। बता दें, फिल्म वॉर 2 का टीजर यश राज फिल्म्स द्वारा रिलीज किया गया है। इसमें दिखाया गया है विलेन यानी जूनियर एनटीआर कैसे कबीर यानी ऋतिक रोशन को जान से मारना चाहता है। फिल्म में कबीर का दुनिया से सफाया करने की बात करता है। वॉर 2 के टीजर से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का पहला लुक भी सामने आया है। साथ ही कियारा का भी पहला ही लुक सामने आया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहली एक्शन फिल्म, पहला बिकिनी शॉट- ‘वार 2’ टीजर आते ही एक्साइटेड हुईं कियारा आडवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो