scriptतुर्की और अजरबैजान का हुक्का-पानी होगा बंद! IFTDA के अध्यक्ष का दो टूक जवाब | Turkiye and Azerbaijan hook-up will be stopped! IFTDA President Ashoke Pandit blunt answer came out | Patrika News
बॉलीवुड

तुर्की और अजरबैजान का हुक्का-पानी होगा बंद! IFTDA के अध्यक्ष का दो टूक जवाब

Boycott Turkey-Azerbaijan: दुश्मन देश पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्की और अजरबैजान की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं! भारत में इन देशों के खिलाफ आक्रोश देखा जा सकता है।

मुंबईMay 14, 2025 / 04:04 pm

Saurabh Mall

Boycott Turkey-Azerbaijan

Boycott Turkey-Azerbaijan

IFTDA President Ashoke Pandit: तुर्की और अजरबैजान द्वारा पाकिस्तान के खुले समर्थन के बाद भारत में इन दोनों देशों के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर “Boycott Turkey-Azerbaijan” ट्रेंड कर रहा है, जहां कई यूजर्स, इन्फ्लुएंसर्स और यहां तक कि दिग्गज सेलिब्रिटीज भी इन देशों के प्रॉडक्ट्स, ब्रांड्स और टूरिज्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं।

आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने की खास अपील

फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने भारतीय फिल्म उद्योग जगत से तुर्की को बायकॉट करने की अपील की है।
IFTDA President Ashoke Pandit
IFTDA President Ashoke Pandit
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अशोक पंडित ने कहा, ”तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों का पाकिस्तान का समर्थन करना निराशाजनक है। भारत हमेशा तुर्की के साथ खड़ा रहा है, खासकर मुश्किल समय में। कोविड महामारी के दौरान भारत ने तुर्की को दवाइयां, इंजेक्शन और वैक्सीन भेजकर उसकी मदद की थी। भारत ने लगातार तुर्की का समर्थन किया, लेकिन तुर्की ने ऐसे तनावपूर्ण समय में पाकिस्तान का साथ दिया। देशभर में पाकिस्तान का बहिष्कार पहले से ही हो रहा है। मेरा मानना है कि पाकिस्तान की आर्थिक कमर तोड़ना जरूरी है, ताकि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों को सख्त संदेश दिया जा सके।”
उन्होंने आगे कहा, ”पाकिस्तान एक असफल देश है, जिसे अब दुनिया भी मानने लगी है। ऐसे में जो देश पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं, वे परोक्ष रूप से आतंकवाद और हिंसा का समर्थन कर रहे हैं।”
अशोक पंडित का मानना है कि भारत की फिल्म इंडस्ट्री को ऐसे देशों से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए जो भारत के खिलाफ और आतंक के साथ खड़े हों।

उन्होंने कहा, “हमारे देश का हर फिल्म निर्माता राष्ट्रवादी है। विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ऐसा कोई निर्माता, निर्देशक या अभिनेता नहीं है जो इस देश से प्यार न करता हो। जब राष्ट्र की बात आती है, तो कोई भी समझौता नहीं करता है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री हमेशा देश के साथ खड़ी रही है। कई राष्ट्रवादी फिल्मों ने हमारे सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी है। कई फिल्म निर्माताओं ने युद्ध पर आधारित फिल्में बनाई हैं जो हमारे सैनिकों की बहादुरी का जश्न मनाती हैं।”

सेलेब्स ने की ‘बायकॉट की अपील

Rupali Ganguly appeals to Boycott Turkey (1)
Boycott Turkey: Rupali Ganguly Appeal
अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ क्या हम तुर्की के लिए अपनी बुकिंग रद्द कर सकते प्लीज। यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स, इन्फ्लुएंसर्स, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी टिकट कैंसल कर दें। हम सब भारतीय होने के नाते इतना तो कर ही सकते हैं।”
इसके अलावा सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वो कभी भी तुर्की, अजरबैजान नहीं जाएंगे क्योंकि इन देशों ने पाकिस्तान का साथ दिया है।
टीवी स्टार कुशाल टंडन ने एक्स हैंडल पर लिखा, “मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने तुर्की ट्रिप पर जाने वाली थीं। लेकिन, अब उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दी है। उन्हें एयरलाइंस और होटलों से कोई रिफंड नहीं मिला है।
इससे साफ़ जाहिर हो जाता है कि भारत सरकार और लोग, तुर्की और अजरबैजान का वाकई में बहिस्कार कर दिए तो इन देशों की अर्थव्यवयस्था पर भारी असर पड़ेगा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तुर्की और अजरबैजान का हुक्का-पानी होगा बंद! IFTDA के अध्यक्ष का दो टूक जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो