Boycott Turkiye: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई नामचीन चेहरों ने सोशल मीडिया के जरिए तुर्की का बहिष्कार करने की अपील की है। उनका कहना है कि भारत को उन देशों का आर्थिक स्तर पर समर्थन नहीं करना चाहिए, जो भारत विरोधी गतिविधियों या भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ खड़े दिखाई देते हैं।
तुर्की के पाकिस्तान के प्रति झुकाव हमेशा से ही रहा है। वह हर मौके पर पाकिस्तान का सपोर्ट करता आया है। भारत ने 6 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था। उस दौरान भी तुर्की ने भारत के इस कदम का विरोध किया था। हालांकि भारत ने विपरीत समय में भी तुर्की का पुरजोर सपोर्ट किया है।
6 फरवरी 2023 को तुर्की में विनाशकारी भूकंप आए जिसमें 55,000 से ज्यादा लोगों का जान चली गई थी तब उस दौरान भारत ने राहत सामग्री के साथ भारतीय रेस्क्यू टीम भेजा था।
रूपाली गांगुली ने की लोगों से खास अपील
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रूपाली ने न केवल तुर्की को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की बल्कि देशवासियों से खास अपील भी की। उन्होंने कहा कि भारत के नागरिक होने के नाते हम इतना तो कर ही सकते हैं।
Rupali Ganguly appeals to Boycott Turkey एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “ तुर्की के लिए अपनी बुकिंग रद्द कर सकते प्लीज, क्या हम हैं। यह मेरा सभी भारतीय सेलेब्स, इन्फ्लुएंसर्स, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी टिकट कैंसल कर दें। हम सब भारतीय होने के नाते इतना तो कर ही सकते हैं।”
फेमस सिंगर ने कहा- मैं कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा…
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर सिंगर और कंपोजर विशाल मिश्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया था कि वो कभी भी तुर्की, अजरबैजान नहीं जाएंगे। भारत पर लगातार ड्रोन और मिसाइल हमला करने वाले पाकिस्तान का तुर्की ने समर्थन किया था।
विशाल ने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “मैं कभी तुर्की और अजरबैजान नहीं जाऊंगा। न कॉन्सर्ट के लिए न छुट्टी के लिए। मेरी बात को याद रखिए और मार्क कर लीजिए। कभी भी नहीं।”
विशाल के बाद टीवी स्टार कुशाल टंडन की मां ने भी अपनी तुर्की ट्रिप कैंसिल कर दी थी। कुशाल ने एक्स हैंडल पर लिखा था, “मेरी मां और उनकी सहेलियां अगले महीने तुर्की ट्रिप पर जाने वाली थीं। लेकिन, अब उन्होंने अपना ट्रिप कैंसिल कर दी है। उन्हें एयरलाइंस और होटलों से कोई रिफंड नहीं मिला है।”