scriptTiger Shroff के ऑउटफिट ने Urfi को भी किया फेल, स्टाइल देख फैंस कंफ्यूज! | Patrika News
बॉलीवुड

Tiger Shroff के ऑउटफिट ने Urfi को भी किया फेल, स्टाइल देख फैंस कंफ्यूज!

Tiger Shroff Dance Viral Video: टाइगर का लुक कुछ इस तरह का था कि लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि वो लेडीज ड्रेस है या जेंस।

मुंबईMay 20, 2025 / 02:08 pm

Saurabh Mall

Tiger Shroff Trolled

Tiger Shroff Trolled
Credit: टाइगर श्रॉफ इंस्टाग्राम

Tiger Shroff Dress: बॉलीवुड के एक्शन हीरो और जबरदस्त डांसर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी स्टेज परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में हैं।

हाल ही में हुए 23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 में स्टेज परफॉर्म करते हुए टाइगर ने ऐसा आउटफिट पहना, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए। टाइगर का लुक कुछ इस तरह का था कि लोगों को यह समझ ही नहीं आया कि वो लेडीज ड्रेस है या जेंस।

ड्रेसिंग स्टाइल और डांस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

जैसे ही परफॉर्मेंस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। एक यूज़र ने लिखा, “डांस कर रहे हो या सर्कस?” वहीं एक और ने कहा, “डांस कम सर्कस ज्यादा कर रहा भाई”
Tiger-Shroff
टाइगर श्रॉफ के ड्रेस और डांस को लेकर यूजर्स ने किया कमेंट
वहीं ड्रेस को लेकर एक यूजर ने लिखा, “डांस अच्छा है लेकिन ये लड़की वाला कपड़ा क्यों”, दूसरे ने लिखा, “गर्ल्स टॉप क्यों लग रहा है ये मुझे”, एक ने तो यहां तक लिखा दिया, “भाई टॉप कीर्ति से मांग के लिए हो क्या?”
हालांकि, कई फैंस ने उनके डांस मूव्स और स्टेज प्रजेंस की तारीफ भी की, लेकिन उनका आउटफिट इस तारीफ के बीच चर्चा का बड़ा कारण बन गया। फैशन एक्सपेरिमेंट करने के लिए टाइगर को सराहना भी मिल रही है, लेकिन ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ रहा है।

‘बागी 4’ में नजर आएंगे टाइगर शॉफ, फिर दिखेगा एक्शन का दम

टाइगर श्रॉफ जल्द ही अपनी मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन से भरपूर फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान कर रहे हैं, जिन्होंने 2016 में रिलीज हुई पहली ‘बागी’ फिल्म का भी निर्देशन किया था।
बता दें ‘बागी 4’ 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और एक बार फिर टाइगर अपने दमदार स्टंट और जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Tiger Shroff के ऑउटफिट ने Urfi को भी किया फेल, स्टाइल देख फैंस कंफ्यूज!

ट्रेंडिंग वीडियो