‘मेरे खाने में कुछ मिलाया…’ तनुश्री दत्ता ने अपने घर वालों को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
Tanushree Dutta Reaction Her Family: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने कुछ समय पहले सुशांत सिंह राजपूत से खुद की हालत को कंपेयर किया था। अब उन्होंने एक बार फिर अपने परिवार को लेकर कई खुलासे किये हैं। जिसे सुनकर लोग भी हैरान रह गए हैं।
Tanushree Dutta Reaction Her Family: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था और अपनी हालत को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत से कंपेयर किया था। इसके बाद पुलिस भी एक्ट्रेस के घर पहुंची थी। इन वजहों से उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। अब तनुश्री दत्ता ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने खुलकर अपने साथ हुए सभी हादसों को लेकर बात की है, उन्होंने बताया कि उन्हें बीमार करने के लिए उनके खाने में कुछ मिलाया जाता था।
तनुश्री दत्ता ने परिवार पर लगाए आरोप (Tanushree Dutta Reaction Her Family)
ANI से तनुश्री दत्ता ने बात की। इस दौरान उन्होंने अपना दर्द साझा किया। जब एक्ट्रेस से उनके वीडियो को लेकर पूछा गया और ट्रोलिंग पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “जिसके साथ बीतती है उसे ही पता चलता है। मेरे साथ पिछले कई सालों से परेशानी हो रही है। मुझे मेंटली परेशान किया जा रहा था। मुझे फॉलो किया जा रहा था, मुझपर नजर रखी जा रही थी। मुझे पहले समझ नहीं आया मेरे साथ क्या हो रहा है लेकिन फिर जब ये दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई तो मैंने इसपर ध्यान दिया।”
तनुश्री दत्ता के साथ होती थी अजीबोगरीब चीजें (Tanushree Dutta Interview)
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, “मेरा एक्सीडेंट हुआ था, मेरे ब्रेक फेल हो गए थे। मुझे बीमार करने के लिए मेरे खाने में कुछ मिलाने की भी कोशिश की गई थी। मेरे घर के बाहर भी अजीबोगरीब चीज हो रही थी।” इसी बीच एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या फिल्म इंडस्ट्री से कोई मदद के लिए आगे आया? उन्होंने बताया, “मेरा कोई दोस्त नहीं है और जब मेरे साथ ये सब होने लगा, तो मेरे जो थोड़े-बहुत संपर्क थे, वो भी गायब हो गए।”
#WATCH | Mumbai: Former actress Tanushree Dutta, a whistleblower in the 2018 Me Too movement in Bollywood, shared a video on Instagram in which she was seen crying and asking for help.
She says, "…There are two victims in Bollywood for whom I have a lot of sympathy, one of… pic.twitter.com/Cq43MkVgqZ
तनुश्री दत्ता को लोगों ने किया ट्रोल (Tanushree Dutta Video)
तनुश्री दत्ता के वीडियो को लोगों ने ड्रामा बताया था। अब उन्होंने इस मामले पर भी बयान दिया। तनुश्री ने कहा, “लोग हमेशा ऐसी बातें कहते हैं। मैं 2008 में भी एक्टिंग कर रही थी, उन्होंने 2018 में भी यही कहा और आखिर ये लोग कौन हैं जो मुझपर आरोप लगा रहे हैं?”
तनुश्री दत्ता ने लगाए थे घर में शोषण होने के आरोप
बता दें, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक्ट्रेस फूट-फूट कर रोती दिखी थीं। वीडियो में उन्होंने कहा था कि पिछले कई सालों से उन्हें अपने ही घर में शोषण का सामना करना पड़ रहा है। अब इस सबसे तंग आकर उन्होंने पुलिस बुलाई थी और शिकायत की थी।