scriptSon Of Sardaar 2 Review: अजय-मृणाल की ‘सन ऑफ सरदार 2’ जनता को आई पसंद या हुए निराश? पढ़े रिव्यू | Son Of Sardaar 2 X Review In Hindi ajay devgn mrunal thakur film public reaction impress or not | Patrika News
बॉलीवुड

Son Of Sardaar 2 Review: अजय-मृणाल की ‘सन ऑफ सरदार 2’ जनता को आई पसंद या हुए निराश? पढ़े रिव्यू

Son Of Sardaar 2 Review: फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का पहले शो का रिव्यू भी आ गया है। आइये जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी…

मुंबईAug 01, 2025 / 11:07 am

Priyanka Dagar

Son Of Sardaar 2 X Review In Hindi

सन ऑफ सरदार 2 रिव्यू

Son Of Sardaar 2 Review In Hindi: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 ने आज यानी 1 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो खत्म हो चुका है। सोशल मीडिया पर पहले दिन के पहले शो पर लोगों ने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। आइये जानते हैं लोगों को ये फिल्म कैसी लगी है…

फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिव्यू (Son Of Sardaar 2 X Review In Hindi)

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार का सीक्वल है। इस फिल्म को उस समय शानदार रिस्पांस मिला था। इसके पहले पार्ट के बाद फैंस दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब दूसरे पार्ट को देखकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “बेहद शानदार फिल्म है। ट्विस्ट एंड टर्न हैं जबरदस्त।” दूसरे ने लिखा, “मजेदार फिल्म है फाडू एंटरटेनमेंट।” तीसरे यूजर ने लिखा, “बेहद घटिया फिल्म।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “काफी समय बाद अजय देवगन ने फिल्म में अच्छी एक्टिंग की है।” वहीं, एक यूजर ने फिल्म को खराब बताया है।
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर , रवि किशन, संजय दत्त, संजय मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन विजय कुमार अरोरा ने किया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Son Of Sardaar 2 Review: अजय-मृणाल की ‘सन ऑफ सरदार 2’ जनता को आई पसंद या हुए निराश? पढ़े रिव्यू

ट्रेंडिंग वीडियो