Shah Rukh Khan का नेशनल अवॉर्ड जीतने पर पहला पोस्ट, खास शख्स को दिया स्पेशल क्रेडिट
Shah Rukh Khan National Award: शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है, अब उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए एक खास शख्स को इसका क्रेडिट भी दिया है।
Shah Rukh Khan Post: बॉलीवुड के किंग खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। उन्होंने अपने निर्देशकों, टीम और परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान को एक अनमोल उपलब्धि बताया। किग खान ने एक स्पेशल वीडियो शेयर करते हुए सरकार, ज्यूरी और अपने अनगिनत फैंस का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें 2023 में रिलीज़ हुई एटली निर्देशित “जवान” के लिए यह सम्मान दिलाया। साथ ही एक खास इंसान को इसका क्रेडिट दिया। आइये जानते हैं SRK ने क्या कहा…
शाहरुख खान ने किया पोस्ट शेयर (Shah Rukh Khan Best Actor for jawan)
शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लगी हुई है। हर कोई किंग खान को बधाईयां दे रहा है। इसी को लेकर शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर धन्यवाद करते हुए वीडियो शेयर किया है और उसे अपने ख़ास अंदाज़ और इमोशन के साथ कैप्शन भी दिया है। शाहरुख खान ने लिखा, “मुझे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद। जूरी, I&B मिनिस्ट्री का शुक्रिया। इस सम्मान के लिए भारत सरकार का आभार। मुझ पर बरसाए गए प्यार से मैं भावुक हूं। आज सभी को आधा हग भेज रहा हूं।” वीडियो में किंग खान के हाथ में चोट लगी हुई दिख रही है।
शाहरुख खान ने जवान डायरेक्टर का किया धन्यवाद (Shah Rukh Khan Video)
शाहरुख खान ने वीडियो में आगे अपनी टीम और खासकर जवान के डायरेक्टर एटली का विशेष धन्यवाद किया। शाहरुख खान ने कहा कि मैं अपने सभी निर्देशकों और लेखकों का, खासकर साल 2023 के लिए, शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। राजू सर, सिड और खास तौर पर एटली सर और उनकी टीम का शुक्रिया जिन्होंने मुझे अपनी फिल्म ‘जवान’ में यह मौका दिया।
शाहरुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड (Shah Rukh Khan National Award)
बता दें, शाहरुख खान लगभग 35 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में की थी और उन्होंने कुछ समय टीवी में भी काम किया है। बाद में उन्होंने सिनेमा की तरफ रुख कर लिया और टेलीविजन से सिनेमा में आने वाले सबसे कामयाब अभिनेता बन गए। शाहरुख खान ने फिल्म ‘दीवाना’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘बाजीगर’ और ‘डर’ में खलनायक की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया था, अब उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।