scriptSaiyaara: अनीत पड्डा को आई शर्म, एयरपोर्ट से वीडियो हो रहा वायरल | Saiyaara Actress Aneet Padda Video viral from airport he deny Paps for photos | Patrika News
बॉलीवुड

Saiyaara: अनीत पड्डा को आई शर्म, एयरपोर्ट से वीडियो हो रहा वायरल

Saiyaara Actress Aneet Padda Video: सैयारा से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस अनीत पड्डा लगातार सुर्खियों में हैं। उनका अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें शर्म आ रही है।

मुंबईJul 27, 2025 / 12:20 pm

Priyanka Dagar

Saiyaara Actress Aneet Padda Video

सैयारा की अनीत पड्डा का वीडियो वायरल

Saiyaara Actress Aneet Padda Video: बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा का बुखार लोगों ने सर चढ़कर बोल रहा है। फैंस इन दिनों दोनों के बारे में हर अपडेट जानने को बेताब रहते है। इसी बीच अनीत पड्डा का एक वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें एक बार फिर फैंस उनकी सादगी के दीवाने हो रहे हैं।

अनीत पड्डा का वीडियो हुआ वायरल (Saiyaara Actress Aneet Padda Video)

अनीत पड्डा का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एयरपोर्ट का है। इसमें देखा जा सकता है कि अनीत पड्डा ब्लू शर्ट, ब्लैक कैप और फेस मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं। वह चुपचाप एंट्रेंस की ओर बढ़ जाती हैं। जब फोटोग्राफर्स ने उनसे मास्क हटाकर पोज देने के लिए कहा, तो उन्होंने कुछ पल के लिए मास्क हटाया, लेकिन तुरंत वापस पहनते हुए मुस्कुराकर बोलती हैं, ‘मुझे शर्म आ रही है।’ पैपराजी के बार-बार रिक्वेस्ट करने पर अनीत पड्डा मुस्कुराती है और फिर प्यार से मना कर देती हैं।

सैयारा की टीम सिंगापुर में मनाएगी जश्न? (Saiyaara Team Celebration)

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर स्नेह जाला के अनुसार, ‘सैयारा’ की टीम ने फिल्म की जबरदस्त सफलता का जश्न मनाने के लिए सिंगापुर की एक छोटी ट्रिप का प्लान बनाया है। इस बीच अनीत पड्डा भी एयरपोर्ट पर नजर आई हैं। हालांकि, पूरी टीम के ट्रैवल प्लान को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

अनीत पड्डा की वीडियो पर आ रहे कमेंट (Aneet Padda Video)

बता दें, अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म सैयारा इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। हर कोई इसकी तारीफें कर रहा है, वहीं कई लोग अनीत पड्डा को नेशनल क्रश का टैग दे रहे हैं। अब उनके इस वीडियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Saiyaara: अनीत पड्डा को आई शर्म, एयरपोर्ट से वीडियो हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो