12वें दिन भी बरकरार है Raid 2 का जलवा, सोमवार को भी की छप्परफाड़ कमाई
Raid 2 Box Office Collection Day 12: फिल्म रेड 2 ने वीकेंड के अलावा वीकडेज में भी अपना जादू कायल रखा है। आइये जानते हैं कितने करोड़ का कलेक्शन किया है…
Raid 2 BO Collection Day 12: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं। इन 2 हफ्तों में फिल्म ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन फिर भी फिल्म बड़ी-बड़ी फिल्मों के आगे एक चट्टान की तरह खड़ी रही है। फिल्म ने जहां रविवार को इतिहास रच दिया था वहीं, अब फिल्म का 12वें दिन सोमवार का भी कलेक्शन आ गया है। जो बेहद शानदार नजर आ रहा है।
रेड 2 ने 12वें दिन इतने करोड़ की कमाई की (Raid 2 Box Office Collection Day 12)
‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है कि हर तरफ तारीफ होने लगी हैं। यह फिल्म 100 करोड़ी क्लब में एंट्री ले चुकी है। फिल्म ने दूसरे सोमवार यानी 12 मई रिलीज के 12वें दिन शानदार 5 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म का अब कुल कलेक्शन 125.75 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म तेजी से 150 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। फिल्म ने वीकेंड पर अपनी धाक जमा ली थी अब सोमवार को भी फिल्म ने खुद को एक सुपरहिट फिल्म साबित कर दिया है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
19.25 करोड़ रुपये
Day 2
12 करोड़ रुपये
Day 3
18 करोड़ रुपये
Day 4
22 करोड़ रुपये
Day 5
7.75 करोड़ रुपये
Day 6
6.75 करोड़ रुपये
Day 7
4.75 करोड़ रुपये
Day 8
5.15 करोड़ रुपये
Day 9
5 करोड़ रुपये
Day 10
8.25 करोड़ रुपये
Day 11
11.75 करोड़ रुपये
Day 12
5 करोड़ रुपये
Total
125.75 करोड़ रुपये
रेड 2 में अजय देवगन बने आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (Raid 2 Total Collection)
रेड 2 का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। फिल्म का बजट 48 करोड़ बताया जा रहा है जो फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही पूरा कर लिया था।। फिल्म ने बजट से दोगुनी ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते 95.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में है। जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की कसम खाता है।
रेड 2 स्काई फोर्स को छोड़ बनेगी 2025 की दूसरी हिट फिल्म (Raid 2 Entry in 150 Crore Soon)
फिल्म ‘रेड 2’ विक्की कौशल की ‘छावा’ के बाद इस साल की दूसरी हिट बनने वाली है। ‘छावा’ के बाद फिलहाल अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ दूसरे नंबर पर है, जिसने 131 करोड़ रुपये कमाए। इस रिकॉर्ड को ‘रेड 2’ जल्द तोड़ देगी। फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन के अलावा वाणी कपूर, रितेश देशमुख, अमित सियाल, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और श्रुति पांडे जैसे कलाकार भी हैं। यह साल 2018 में आई ‘रेड’ का सीक्वल है।