scriptVideo: मोनालिसा की पॉपुलैरिटी का दूसरा पहलू, जब घर भेज दिया गया, काम नहीं मिला… | mahakumbh-monalisa-viral-girl-video-struggle-story | Patrika News
बॉलीवुड

Video: मोनालिसा की पॉपुलैरिटी का दूसरा पहलू, जब घर भेज दिया गया, काम नहीं मिला…

Monalisa Video: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा इन दिनों मुंबई में है। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वो काम न होने और घर वापस भेज दिए जाने की बात कर रही हैं।

मुंबईMay 11, 2025 / 05:14 pm

Jaiprakash Gupta

mahakumbh-monalisa-viral-girl-video-struggle-story

मोनालिसा और सनोज मिश्रा

Monalisa Video: मोनालिसा, जो आज सोशल मीडिया पर एक चर्चित नाम बन चुकी हैं, कभी महाकुंभ 2025 मेले में माला बेचने का काम करती थीं। वो अपने परिवार के साथ काम करने आई थीं, लेकिन एक यूट्यूबर के कैमरे ने उनकी किस्मत पलट दी।
मोनालिसा की एक झलक वायरल हुई और देखते ही देखते वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। लेकिन ये पॉपुलैरिटी उनके लिए तोहफा नहीं, बल्कि एक बोझ बन गई।

यह भी पढ़ें

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

वायरल होने के बाद भी मिला खालीपन

मोनालिसा ने अपने एक पुराने वीडियो में अपना दर्द बयां किया था। उन्होंने कहा था-“पहले तो लोग देख भी लेते थे कि बेटा कौन-सी माला बेच रही है लेकिन अब केवल फोटो और वीडियो वालों की भीड़ लग रही है। जब से वीडियो बनाई लोग सोच रहे हैं ये तो बड़े घर की हो गई। उनको पता नहीं है कि बेचारी ऐसे ही घूम रही है। कुछ भी नहीं दिया मुझे किसी ने।”

पॉपुलैरिटी बन गई परेशानी

वायरल होने के बाद काम में गिरावट आने लगी। लोग सिर्फ देखने और फोटो लेने आते, लेकिन माला कोई नहीं खरीदता। हालात इतने बिगड़े कि मोनालिसा के पिता ने उन्हें घर वापस भेज दिया।

‘द मणिपुर डायरीज’ फिल्म

घर लौटने के बाद मोना की जिंदगी ने फिर करवट ली। निर्देशक सनोज मिश्रा ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अपनी फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में काम करने का मौका दिया। मगर ये भी ठंडे बस्ते में चला गया जब सनोज मिश्रा एक केस में गिरफ्तार हो गए और जेल चले गए। 
यह भी पढ़ें

Govinda से तलाक की खबरों पर पत्नी सुनीता ने कर दिया सब साफ, बोलीं- मेरा परिवार कोई ‘बेवकूफ औरत’…

उन पर एक महिला ने रेप करने का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में वो अपने ही आरोप से मुकर गई। इसके बाद फिल्म भी रुक गई। अब इसका क्या होगा ये किसी को पता नहीं है। 

मोनालिसा का गाना

फिलहाल मोनालिसा मुंबई में हैं। बताया जा रहा है कि वो एक गाने की शूटिंग करने के लिए वहां हैं। वो सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ काम कर रही हैं, इस गाने के लिए मोनालिसा के परिवार ने सारे फैसले लिए हैं। मोनालिसा ने ये भी कहा कि उन्हें मुंबई आकर बेहद अच्छा लग रहा है। 
उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब उनके इस गाने को रिलीज होने का इंतजार उनके फैंस कर रहे हैं। अब देखना ये है कि उनका ये गाना कब रिलीज होता है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Video: मोनालिसा की पॉपुलैरिटी का दूसरा पहलू, जब घर भेज दिया गया, काम नहीं मिला…

ट्रेंडिंग वीडियो