scriptRaid 2 Box office collection day 7: धड़ाम हुई अजय की रेड 2, एक हफ्ते में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म   | Raid 2 Box office collection day 7 ajay devgn film after 1 week not entry in 100 crore club | Patrika News
बॉलीवुड

Raid 2 Box office collection day 7: धड़ाम हुई अजय की रेड 2, एक हफ्ते में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म  

Raid 2 collection day 7: फिल्म रेड 2 का 7वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म लंबी छलांग के बाद ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है।

मुंबईMay 08, 2025 / 08:05 am

Priyanka Dagar

Raid 2 Box office collection day 7

Raid 2 Box office collection day 7

Raid 2 Box office collection day 7: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 अपनी ओपनिंग से लगातार शानदार कलेक्शन कर रही थी। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 7 दिन हो गए हैं। 1 हफ्ते में फिल्म से जो 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारने की उम्मीद थी वो खत्म हो गई है। फिल्म के कलेक्शन में हर रोज भारी गिरावट नजर आ रही है। जहां फिल्म ने केसरी 2 और जाट जैसी बड़ी हिट फिल्मों को टक्कर दी थी अब ये खुद औंधेमुंह गिर रही है। फिल्म का बुधवार का कलेक्शन सामने आ गया है। आइये जानते हैं 7वें दिन फिल्म ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।

रेड 2 ने 7वें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Raid 2 Box office collection day 7)

फिल्म रेड 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.25 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। डबल डिजिट में ओपनिंग लेने के बाद भी अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की कमाई बेहद कम होती जा रही है। इस समय जो Sacnilk के आंकड़ें बता रहे हैं उनके अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बुधवार 7 मई यानी रिलीज के 7वें दिन 4.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जो अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 90.50 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है।
दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 119.25 करोड़ रुपये
Day 212 करोड़ रुपये
Day 318 करोड़ रुपये
Day 422  करोड़ रुपये 
Day 57.75 करोड़ रुपये
Day 66.75 करोड़ रुपये
Day 7 4.75 करोड़ रुपये
Total 90.50 करोड़ रुपये

रेड 2 साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है (Raid 2 Total Collection)

फिल्म रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। वह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म को खुद को साबित करने में काफी समय लग रहा है। हालांकि, रेड 2 ने महज 3 तीन में अपना बजट पूरा कर लिया है। फिल्म का बजट 48 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और अब फिल्म मुनाफा कमा रही है।

रेड 2 के डायलॉग फैंस को आ रहे पसंद

वहीं, फिल्म के दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन्स के साथ स्टार कास्ट की एक्टिंग दर्शकों को पसंद आ रही है। रितेश देशमुख की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है। इसके बावजूद फिल्म का कलेक्शन लुढ़कता जा रहा है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि फिल्म कैसी कमाई करती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Raid 2 Box office collection day 7: धड़ाम हुई अजय की रेड 2, एक हफ्ते में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई फिल्म  

ट्रेंडिंग वीडियो