scriptमोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी… | Monalisa mahakumbh viral girl reached in mumbai said I never thought i would become heroine | Patrika News
बॉलीवुड

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

Monalisa viral Girl: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा के सपने जल्द पूरे होने जा रहे हैं। वह मुंबई पहुंच गई हैं। इंटरव्यू में उन्होंने अपनी एक्टिंग पर बात की।

मुंबईMay 09, 2025 / 12:41 pm

Priyanka Dagar

Monalisa mahakumbh viral girl

मोनालिसा पहुंची मुंबई

Mahakumbh Viral Girl Monalisa: मोनालिसा वायरल गर्ल अब मुंबई पहुंच गई हैं। पहले वह डायरेक्टर सनोज मिश्रा की फिल्म में नजर आने वाली थीं, लेकिन फिल्म बंद होने के बाद उनकी जिंदगी ने पलटी मारी और उन्हें सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ आने का मौका मिल गया। मोनालिसा गुरुवार को अपने पिता के साथ मुंबई पहुंची। उनसे कई मीडियाकर्मियों ने बात की। मोनालिसा से पूछा गया कि उन्हें मुंबई में कैसा लग रहा है और वह यहां किस कारण आई हैं तो उन्होंने हर चीज बताई। साथ ही मोनालिसा ने अपना एक और बड़ा सपना बताया। जिसे सुनकर उनके परिवार वाले भी खुश हो सकते हैं।

मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई (Monalisa video album shooting in Mumbai)

मोनालिसा अपने सपनो को पूरा करने सपनो के शहर मुंबई पहुंच गई है। ऐसे में ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ ने मोनालिसा ने बात की। मोनालिसा से पूछा गया कि उन्हें फिल्में देखना कैसा लगता है इस पर उन्होंने बताया कि मुझे फिल्में बेहद पसंद हैं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे आ जाउंगी। मैं खुद हैरान हो जाती हूं कि मैं कहां थी और अब कहां आ गई हूं। फिर मैं सोचती हूं कि अगर में कुछ बन जाऊं तो मैं उन सभी लड़कियों को स्कूल भेजना चाहती हूं जो स्कूल नहीं गई हैं। मैं भी कभी स्कूल नहीं गई हूं। इसलिए मैं उन सभी लड़कियों को स्कूल भेजता चाहती हूं।”
यह भी पढ़ें

हिना खान की कैंसर के बीच फिर बिगड़ी तबीयत! पोस्ट में लिखा- सिर्फ प्रार्थना…

मोनालिसा ने बताया कैसा लगा मुंबई (Monalisa Instagram)

मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया है जो खुद उन्होंने शेयर किया है। इसमें मोनालिसा ने बताया है कि वह मुंबई एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए आई हैं। वह सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ काम कर रही हैं इस गाने के लिए मोनालिसा के परिवार ने सारे फैसले लिए हैं। मोनालिसा ने ये भी कहा कि उन्हें मुंबई आकर बेहद अच्छा लग रहा है। अब इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

मोनालिसा पर लोग दे रहे अलग-अलग रिएक्शन (Monalisa New Music Video)

एक सोशल मीडिया यूजर ने मोनालिसा को ऑल दे बेस्ट कहा, तो दूसरे ने कहा कि जिसे सही से बोलना तक नहीं आता उन्हें चांस मिल रहा है। बता दें, मोनालिसा यूपी के महाकुंभ मेले से फेमस हुई थीं जहां वह रुद्राक्ष की माला बेचा करती थीं उनकी आंखें इतनी सुंदर थी कि वह महाकुंभ का एक फेमस चेहरा बन गई थीं और इसी के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को लेकर ऐलान किया कि वह उनके साथ एक फिल्म बनाएंगे, लेकिन सनोज मिश्रा पर एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया और वह जेल चले गए। अब मोनालिसा उत्कर्ष सिंह के साथ काम कर रही हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मोनालिसा हीरोइन बनने पहुंची मुंबई, एक्टिंग और बॉलीवुड को लेकर की बात, बोलीं- मैंने कभी…

ट्रेंडिंग वीडियो