script‘घर में उन्हें बुलाता तो…’ प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने की असली वजह बताई | Prateik Babbar big revealed not invite father Raj Babbar in his marriage said have been unethical | Patrika News
बॉलीवुड

‘घर में उन्हें बुलाता तो…’ प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने की असली वजह बताई

Prateik Smita Patil: प्रतीक स्मिता बब्बर ने अपनी शादी के लगभग 3 महीने बाद बताया कि आखिर उन्होंने अपने पिता राज बब्बर और अपने सौतेले बहन-भाई को शादी में क्यों नहीं बुलाया।

मुंबईMay 12, 2025 / 01:19 pm

Priyanka Dagar

Prateik Smita Patil Reaction on not inviting father Raj Babbar

प्रतीक स्मिता पाटिल ने पिता राज बब्बर को इस वजह से अपनी शादी में नहीं बुलाया

Prateik Smita Patil Reaction on not inviting father Raj Babbar: बॉलीवुड के फेमस कपल रहे स्मिता पाटिल और राज बब्बर के बेटे हैं प्रतीक बब्बर। उन्होंने अपनी दूसरे शादी 14 फरवरी को की थी। जिसमें उन्होंने अपने पिता राज बब्बर को नहीं बुलाया था। शादी के समय कयास लगाए जा रहे थे कि पिता और बेटे में मनमुटाव चल रहा है जिस वजह से प्रतीक ने ये बड़ा फैसला किया है। अब खुद एक लंबे अरसे बाद प्रतीक बब्बर ने पूरी सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि अपनी मां की वजह से पिता को अपनी शादी से दूर रखा। 

प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को लेकर की बात (Prateik Smita Patil Reaction on not inviting father Raj Babbar)

प्रतीक बब्बर अपनी मां स्मिता पाटिल से कितना प्यार करते हैं यह इसी से साबित हो जाता है कि उन्होंने अपना नाम से सरनेम हटाकर प्रतीक स्मिता पाटिल रख लिया है। अब हाल ही में टाइम्स नाउ के साथ की गई बातचीत में प्रतीक बब्बर (प्रतीक स्मिता बब्बर) ने शादी में पिता और भाई-बहनों को न बुलाने पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता की पहली पत्नी और मेरी मां के बीच पास्ट में काफी दिक्कतें रहीं हैं अगर आप 38 से 40 साल पहले के अखबार खोलकर देखेंगे तो बहुत सी बातें पता चलेंगी, जो उस वक्त कही गई थीं। मैं अगर अपनी मां स्मिता पाटिल के घर में पिता राज बब्बर को बुलाता तो यह अनैतिक होता।”
यह भी पढ़ें

कॉमेडियन राकेश पुजारी का 33 साल में हार्ट अटैक से निधन, आखिरी फोटो हुई वायरल

Prateik Smita Patil And Raj Babbar

स्मिता पाटिल संग शादी करने से पहले राज बब्बर थे शादीशुदा (Prateik Smita Patil And Raj Babbar)

प्रतीक ने आगे कहा, “मैंने सोचा था कि शादी के बाद अलग से पिता के परिवार के लिए कुछ करूंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।” बता दें, राज बब्बर ने स्मिता पाटिल से दूसरी शादी की थी और प्रतीक बब्बर उन्हीं के बेटे हैं, लेकिन जब स्मिता पाटिल की मौत हुई तो राज बब्बर अपनी पहली पत्नी के पास वापस चले गए।
Prateik Smita Patil And Raj Babbar

प्रतीक बब्बर फिल्म ‘सिकंदर’ में बने थे विलेन

प्रतीक बब्बर के करियर की बात करें तो इस साल वह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ और साउथ इंडियन फिल्म ‘हिट 3’ में नजर आए। वह कई वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें ‘चक्रव्यूह’ में उनके काम को काफी सराहा गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘घर में उन्हें बुलाता तो…’ प्रतीक बब्बर ने पिता राज बब्बर को शादी में न बुलाने की असली वजह बताई

ट्रेंडिंग वीडियो