scriptपाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की इस हरकत पर भड़केगा बच्चन परिवार? उठ सकता है बॉलीवुड में तूफान! | Pakistani actress Hania Aamir named her cat Aishwarya, will the Bachchan family be angry at this act? | Patrika News
बॉलीवुड

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की इस हरकत पर भड़केगा बच्चन परिवार? उठ सकता है बॉलीवुड में तूफान!

Hania Aamir: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारतीय लोगों के निशाने पर हैं। वह बच्चन खानदान के गुस्से का शिकार भी बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसा काम किया है…

मुंबईMay 17, 2025 / 02:21 pm

Saurabh Mall

Hania Aamir Cat Named Aishwarya (1)

Hania Aamir Cat

Hania Aamir Cat Aishwarya: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म या डांस वीडियो नहीं, बल्कि उनकी पालतू बिल्ली है। दरअसल, हानिया ने अपनी सफेद रंग की बिल्ली का नाम “ऐश्वर्या” रख दिया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है।

क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी प्यारी सफेद बिल्ली के साथ खेलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने बिल्ली का नाम “ऐश्वर्या” बताया, जिसे सुनते ही लोग भड़क उठे। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से जोड़कर देखा और कहा कि यह नाम जानबूझकर चुना गया है।
ऐसे में देखा जाए तो वह बच्चन परिवार के गुस्से का शिकार भी बन सकती हैं। यह पहली बार नहीं है जब हानिया बिल्ली को लेकर ट्रोल हुईं हो।

हानिया की दोस्त यशमा गिल आखिर कहना क्या चाहती हैं?

यह वीडियो हानिया की दोस्त यशमा गिल ने पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “ जोजो को खोना मेरे अपने शरीर का एक अंग खोने जैसा था। मैं बिखर गई, तबाह हो गई और पूरी तरह सदमे में थी।
हालांकि दर्द कभी पूरी तरह से खत्म नहीं हो सकता, लेकिन मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी बहन ने दुख को कम करने के लिए जो किया, उसने मुझे याद दिलाया कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं कि मेरे जीवन में ऐसे खूबसूरत लोग हैं। उसने एक नई आत्मा के छोटे पंजे के माध्यम से मेरी दुनिया में रोशनी वापस ला दी।
मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी और तुम्हारी प्यारी छोटी आंखों ने मेरे दिल और जीवन में एक बड़ी जगह बना ली है।”
उन्होंने आगे लिखा, “स्वागत है, ऐश्वर्या- हां, मुझे पता है कि यह एक नर बिल्ली है लेकिन मुझे यकीन है कि आप सभी को इसकी पिछली कहानी समझ में आ गई होगी।”

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते देश में गंभीर माहौल बना हुआ है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सबसे पहले पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगाया, साथ ही भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को भी ब्लॉक कर दिया गया। एक्टर्स के खिलाफ बॉलीवुड में बायकॉट की बात पहले भी कई बार उठ चुकी है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की इस हरकत पर भड़केगा बच्चन परिवार? उठ सकता है बॉलीवुड में तूफान!

ट्रेंडिंग वीडियो