scriptपीएम मोदी की खामोशी पर फेमस डायरेक्टर ने कहा- असली ताकत मौन या… | Operation Sindoor: Vivek Agnihotri praised PM Modi for his silence | Patrika News
बॉलीवुड

पीएम मोदी की खामोशी पर फेमस डायरेक्टर ने कहा- असली ताकत मौन या…

विवेक अग्निहोत्री: कभी-कभी खामोशियां भी बहुत कुछ बयां कर जाती हैं और यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कौन जानता है!

मुंबईMay 11, 2025 / 04:38 pm

Saurabh Mall

Vivek Agnihotri-PM Modi

Vivek Agnihotri-PM Modi

Vivek Agnihotri: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को पीएम मोदी की सूझबूझ और रणनीति का हिस्सा बताया। अग्निहोत्री ने महाभारत और चाणक्य का उदाहरण देते हुए समझाया कि युद्ध के समय मौन भी एक सशक्त रणनीति हो सकता है।

महाभारत और चाणक्य ने हमें सिखाया है कि…

विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “महाभारत और चाणक्य ने हमें सिखाया है कि युद्ध सिर्फ मैदान में नहीं लड़ा जाता, बल्कि यह मन में लड़ा जाता है। ज्यादा बातचीत से संकल्प कमजोर पड़ जाते हैं, योजनाएं उजागर हो जाती हैं और दरार पड़ती है। असली ताकत मौन या उद्देश्यपूर्ण भाषण में निहित है।”
Vivek-Agnihotri
Vivek-Agnihotri
डायरेक्टर ने आगे लिखा, “ भारत-पाक युद्ध विराम सिर्फ विराम नहीं है। यह एक मनोवैज्ञानिक पुनर्संतुलन है। यह याद दिलाता है कि संयम जब रणनीतिक हो, तो यह उकसावे से शक्तिशाली हो सकता है। जैसा कि पुराने लोग कहते थे- कभी-कभी खामोशियां भी बहुत कुछ बयां कर जाती हैं और यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कौन जानता है!”
बता दें विवेक रंजन देश के मुद्दों को लेकर मुखर रहते हैं और अक्सर अपनी स्पष्ट राय रखते नजर आते हैं।

महाभारत के 34वें अध्याय का किया जिक्र

शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर महाभारत के उद्योग पर्व के 34वें अध्याय का जिक्र किया था। पोस्ट में उन्होंने बताया, ” “न हि वाक्यं प्रयुञ्जित युद्धे युद्धं समास्थितः वाक्यं हि क्षिप्रं हृदयं विदारयति योधृणाम। कृष्ण युद्ध के समय अनावश्यक भाषण न देने की सलाह देते हैं, शब्दों का असर योद्धाओं पर पड़ता है।
इसके साथ ही उन्होंने महाभारत, भीष्म पर्व के 23वें अध्याय का भी जिक्र किया था। उन्होंने बताया, ” भीष्म सलाह देते हैं, लड़ाई के दौरान मौन साहस जितना ही महत्वपूर्ण है। शब्द मनोबल तोड़ सकते हैं, जबकि मौन ध्यान और दृढ़ संकल्प बनाए रख सकता है।”

डायरेक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ कब होगी रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर निर्देशक विवेक रंजन की बंगाल त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने मिलकर किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘द दिल्ली फाइल्स’ में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पीएम मोदी की खामोशी पर फेमस डायरेक्टर ने कहा- असली ताकत मौन या…

ट्रेंडिंग वीडियो