बॉलीवुड का वो एक्टर जिसने अमिताभ बच्चन- राजेश खन्ना से लिया था टक्कर
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में शोले पर विवादित बयान दिया। जिसमें अमिताभ बच्चन की फिल्मोग्राफी पर भी सवाल उठाए और कहा कि ‘अमिताभ बच्चन की फिल्मों में कोई खास कला नहीं थी और वो शोले जैसी कई फिल्म को महान नहीं मानते।’ उन्होंने आगे बताया कि ‘शोले एक एंटरटेनिंग फिल्म है, लेकिन ये महान नहीं है।’ शाह ने ये भी जोड़ा कि शोले की स्क्रिप्ट में बहुत सारी चीजें बाहर से ली गई हैं, जैसे चार्ली चैपलिन और क्लिंट ईस्टवुड से कॉपी है।हालांकि उन्होंने ये स्वीकार किया कि मौलिकता सिर्फ कॉपी न करने तक सीमित नहीं होती बल्कि उसकी पेशकस भी जरुरी होती है। दरअसल नसीरुद्दीन शाह के बयान पर राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने जवाब दिया ‘ राजेश खन्ना की फिल्मों ने बॉलीवुड के इतिहास को नया दिशा दिया और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।’