script16 में शादी, 17 में मां और 25 में तलाक, देखें इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर | Married at 16, mother at 17 and divorced at 25 actress' journey from Bollywood to Hollywood | Patrika News
बॉलीवुड

16 में शादी, 17 में मां और 25 में तलाक, देखें इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

Bollywood To Hollywood Journey: बॉलीवुड की ‘लेडी सुपरस्टार’ कही जाने वाली डिंपल कपाड़िया ने स्टारडम तक पहुँचने के एक अलग रास्ते के बाद भी अपने करियर की शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीता और इन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया…

मुंबईJul 17, 2025 / 12:21 pm

Shiwani Mishra

16 में शादी, 17 में मां और 25 में तलाक, इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक कमाया नाम

(फोटो सोर्स: एक्ट्रेस X)

Bollywood: 90 के दशक में अभिनेत्रियों के लिए शादी से पहले माँ बनना अक्सर करियर खत्म कर देने वाले फैसले माने जाते थे। बता दें कि शादी के बाद उनके लिए मेन लीड कर पाना कठिन होता था और कई सह अभिनेता तक सीमित कर दिया गया। इसके उल्टा पुरुष अभिनेता अपनी वैवाहिक स्थिति की परवाह किए बिना मेन लीड निभाते रहे।
साथ ही ये लंबे समय से चली आ रही असमानता धीरे-धीरे घटने लगी और आजकल कई अभिनेत्रियां अपने करियर और मातृत्व के बीच सहजता से संतुलन बना लेती हैं। हमेशा अपने बच्चों और देखभाल करने वालों को फिल्म सेट पर ले आती हैं। ये एक सशक्त बदलाव है जो फिल्मी दुनिया में बदलते दृष्टिकोण को दर्शाता है। इसके साथ ही बॉलीवुड में इन चुनौतियों पर विजय पाने वाली महिलाओं का एक सबसे प्रभावशाली उदाहरण है अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया।

देखें इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

बॉलीवुड की ‘लेडी सुपरस्टार’ कही जाने वाली डिंपल कपाड़िया ने स्टारडम तक पहुँचने के एक अलग रास्ते के बाद भी अपने करियर की शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीता है। डिंपल कपाड़िया ने 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। जो बॉक्स ऑफिस अच्छा कमाई की। गुजराती व्यवसायी चुन्नीभाई कपाड़िया और उनकी पत्नी बेट्टी के घर जन्मी डिंपल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ की रिलीज़ से पहले ही सुपरस्टार राजेश खन्ना से विवाह कर लिया था। उनकी शादी एक प्रेम विवाह थी, जिसके कारण डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली फिल्म की अपार सफलता के बावजूद जल्दी ही फिल्मों से दूरी बना ली।
डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में अपनी पहली बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया। बता दें कि फिल्मी दुनिया से 12 सालो दूरी बनाने के बाद उनकी दूसरी बेटी रिंकी खन्ना भी हुई। इसमें धिरे-धिरे डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते में खटास आने लगी। इसकी पुष्टि तो कभी नहीं हुई, लेकिन अफ़वाहें रहीं कि उम्र का अंतर और राजेश खन्ना की बेटे की चाहत ने उनके अलगाव में भूमिका निभाई। उनके अलगाव के बाद डिंपल कपाड़िया ने सागर 1985 में प्रभावशाली अभिनय के साथ पर्दे पर वापसी की।

बॉलीवुड में उनकी दूसरी पारी की शुरुआत

बता दें कि जिससे बॉलीवुड में उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हुई। उनकी प्रतिभा चमकती रही और उन्हें आलोचकों की सराहना और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले। उन्हें ‘रुदाली’ (1993) में उनकी भूमिका के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, ‘बॉबी’ और ‘सागर’ दोनों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार और क्रांतिवीर (1994) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। इसके बाद 2006 में वो हॉलीवुड फिल्म ‘लीला’ में भी दिखाई दीं। डिंपल कपाड़िया ने सिनेमा में महिलाओं के लिए बंद दरवाज़े खोलने की कहानी भी है। दरअसल उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना, अभिनेता अक्षय कुमार से विवाहित हैं और उन्होंने एक लेखिका और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 16 में शादी, 17 में मां और 25 में तलाक, देखें इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो