देखें इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर
बॉलीवुड की ‘लेडी सुपरस्टार’ कही जाने वाली डिंपल कपाड़िया ने स्टारडम तक पहुँचने के एक अलग रास्ते के बाद भी अपने करियर की शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीता है। डिंपल कपाड़िया ने 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। जो बॉक्स ऑफिस अच्छा कमाई की। गुजराती व्यवसायी चुन्नीभाई कपाड़िया और उनकी पत्नी बेट्टी के घर जन्मी डिंपल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ की रिलीज़ से पहले ही सुपरस्टार राजेश खन्ना से विवाह कर लिया था। उनकी शादी एक प्रेम विवाह थी, जिसके कारण डिंपल कपाड़िया ने अपनी पहली फिल्म की अपार सफलता के बावजूद जल्दी ही फिल्मों से दूरी बना ली।डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ 17 वर्ष की उम्र में अपनी पहली बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया। बता दें कि फिल्मी दुनिया से 12 सालो दूरी बनाने के बाद उनकी दूसरी बेटी रिंकी खन्ना भी हुई। इसमें धिरे-धिरे डिंपल और राजेश खन्ना के रिश्ते में खटास आने लगी। इसकी पुष्टि तो कभी नहीं हुई, लेकिन अफ़वाहें रहीं कि उम्र का अंतर और राजेश खन्ना की बेटे की चाहत ने उनके अलगाव में भूमिका निभाई। उनके अलगाव के बाद डिंपल कपाड़िया ने सागर 1985 में प्रभावशाली अभिनय के साथ पर्दे पर वापसी की।