‘केसरी 2’ के आगे ‘जाट’ ने टेके घुटने, ग्राउंड जीरो ने भी रविवार को पकड़ी रफ्तार
Kesari 2 Vs Jaat Box Office Collection: अक्षय कुमार की केसरी 2 रविवार को जाट को मात देते हुए आगे निकल गई है। वहीं, ग्राउंड जीरो ने भी तीसरे दिन शानदार कमाई की है।
केसरी 2, जाट और ग्राउंड जीरो का रविवार का आया कलेक्शन
Ground Zero Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों तीन फिल्म राज कर रही हैं। अक्षय की केसरी 2, सनी देओल की जाट और इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो। ये तीनों फिल्म का सिकंदर एक फिल्म बनी है। केसरी 2 ने इस वीकेंड अपनी रफ्तार ऐसी बढ़ाई की हर फिल्म को पीछे छोड़ दिया। जाट और ग्राउंड जीरो को पछाड़ते हुए केसरी 2 काफी आगे निकल गई है। फिल्म ने रविवार में शानदार कलेक्शन कर डाला है। वहीं जाट के सभी दर्शक भी अपनी ओर मोड़ लिए हैं। जाट फिल्म का 18वें दिन बेहद कम कलेक्शन हुआ है वही, ग्राउंड जीरो ने रिलीज के तीसरे दिन अपनी रफ्तार को बढ़ाया है। आइये जानते हैं तीनों फिल्मों में इस छुट्टी का फायदा किसको ज्यादा हुआ है।
जाट ने 18वें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Jaat Box Office Collection Day 18)
जाट फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा भी काफी पसंद किए गए, फिल्म ने अपनी रिलीज से लेकर 2 हफ्ते से ज्यादा तक कमाई की। केसरी 2 के आने के बाद लगा शायद फिल्म की कमाई में गिरावट आएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पर अचानक 1 हफ्ते बाद केसरी 2 का जादू ऐसा चला कि हर कोई उसमें खो गया। जाट को पटखनी देते हुए आगे आ गई है। जाट ने रिलीज के 18वें दिन यानी रविवार 27 अप्रैल को महज 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 84.90 करोड़ रुपये हो गई है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को अपना बजट निकालने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को जो उम्मीद थी वो भी टूट गई है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
9.5 करोड़ रुपये
Day 2
7 करोड़ रुपये
Day 3
9.75 करोड़ रुपये
Day 4
14 करोड़ रुपये
Day 5
7.50 करोड़ रुपये
Day 6
6 करोड़ रुपये
Day 7
4 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Day 9
4 करोड़ रुपये
Day 10
3.75 करोड़ रुपये
Day 11
5.15 करोड़ रुपये
Day 12
2 करोड़ रुपये
Day 13
2 करोड़ रुपये
Day 14
1.3 करोड़ रुपये
Day 15
1.25 करोड़ रुपये
Day 16
90 करोड़ रुपये
Day 17
1.25 करोड़ रुपये
Day 18
2 करोड़ रुपये
Total
84.90 करोड़ रुपये
केसरी 2 ने किया रिलीज के 10वे दिन कमाल (Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 10)
केसरी 2 से धीरे ही सही अक्षय कुमार का करिश्मा देखने को मिल गया है। केसरी 2 ने सनी देओल की जाट की आंधी को शांत कर दिया है और खुद एक ज्वालामुखी बनकर बॉक्स ऑफिस पर आ बरसी है। केसरी 2 ने रिलीज के 10वें दिन यानी 27 अप्रैल को ताबड़तोड़ 8.15 करोड़ रुपये का तूफानी कारोबार किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 65.45 करोड़ रुपये हो गया है। जो उम्मीद ओपनिंग डे से लगाई गई थी वो सपना केसरी 2 ने रिलीज के 1 हफ्ते बाद सच किया है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
7.75 करोड़ रुपये
Day 2
9.75 करोड़ रुपये
Day 3
12.25 करोड़ रुपये
Day 4
4.50 करोड़ रुपये
Day 5
5 करोड़ रुपये
Day 6
3.20 करोड़ रुपये
Day 7
3.50 करोड़ रुपये
Day 8
4.15 करोड़ रुपये
Day 9
7.15 करोड़ रुपये
Day 10
8.15 करोड़ रुपये
Total
65.45 करोड़ रुपये
ग्राउंड जीरो ने भी तीसरे दिन दिखाया दम (Ground Zero Box Office Collection Day 3)
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो की बात करें तो फिल्म पहलगाम आतंकी हमले के बाद रिलीज हुई। कहा जा रहा था कि ये फिल्म लोगों में एक देशभक्ति की भावना को पैदा करेगी, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। परंतु फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार की छुट्टी का बखूबी फायदा उठाया और 27 अप्रैल को अबतक का सबसे ज्यादा कलेक्शन 2.15 करोड़ रुपये कर डाला। अब फिल्म की कुल कमाई 5.20 करोड़ रुपये हो गई है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
1.15 करोड़ रुपये
Day 2
1.90 करोड़ रुपये
Day 3
2.15 करोड़ रुपये
Total
5.20 करोड़ रुपये
कौन बना वीकेंड का सिकंदर?
वहीं, बॉक्स ऑफिस का सिकंदर की गद्दी से सनी देओल की जाट को उतारकर जो खुद उसपर बैठा है वह कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार और उनकी फिल्म केसरी 2 है। केसरी 2 ने ग्राउंड जीरो और जाट को ऐसी मात दी है कि दोनों फिल्में ही काफी पीछे छूट गई है।