scriptहिना खान ने बताई शादी की सेरेमनी अचानक करने की वजह, कहा- शादी वाला एंगल इत्तेफाक था … | Hina Khan told the reason for doing the wedding ceremony suddenly | Patrika News
बॉलीवुड

हिना खान ने बताई शादी की सेरेमनी अचानक करने की वजह, कहा- शादी वाला एंगल इत्तेफाक था …

Hina Khan: हिना खान अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही अभिनेत्री ने अचानक शादी करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है…

मुंबईAug 02, 2025 / 03:06 pm

Shiwani Mishra

हिना खान ने बताई शादी की सेरेमनी अचानक करने की वजह, कहा- शादी वाला एंगल इत्तेफाक था ...

(फोटो सोर्स: हिना खान के X द्वारा)

Hina Khan: टीवी की चहेती ‘अक्षरा’ यानी हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से 13 साल की डेटिंग के बाद अचानक शादी करके सबको चौंका दिया। अब हिना अपने पति रॉकी के साथ कलर्स टीवी के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रही हैं। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगे कि क्या उन्होंने शो में आने के लिए जल्दबाजी में शादी की? इस पर हिना खान ने जवाब दिया है।

विरल भयानी हिना खान ने कहा

एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि लोगों की बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने विरल भयानी को दिए एक इंटरव्यू में साफ किया कि उन्होंने शो के लिए रॉकी से शादी नहीं की है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो तो पिछले साल ही रॉकी संग शादी करने वाली थीं, लेकिन उनकी फैमिली में कैंसर की वजह से ये संभव नहीं हो पाया।

कहा- शादी वाला एंगल इत्तेफाक था …

हिना खान ने इस पर आगे कहा है कि जब उन्हें ‘पति पत्नी और पंगा’ शो ऑफर हुआ तो उन्होंने मेकर्स से कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है और शो का नाम है ‘पति, पत्नी और पंगा’। तो बिना शादी के वो शो कैसे करेंगी क्योंकि इसका नाम ही ‘पति पत्नी और पंगा’ है? तब मेकर्स ने उनसे शो में सगाई करने को कहा, जिसे हिना ने मना कर दिया। बता दें कि हिना और रॉकी को शो में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की तरह लॉक किया गया है। एक्ट्रेस ने कहा, ” ये शादी वाला एंगल केवल एक इत्तेफाक था। मेकर्स से ज्यादा खुशी हमारी शादी को लेकर किसी को नहीं हुई क्योंकि उनका तो काम हो गया।” उन्होंने ये साफ किया कि इसका किसी भी तरह से शो से कोई कनेक्शन नहीं है। हिना ने यह भी बताया कि जब उन्होंने शादी कर ली तो मेकर्स काफी खुश हुए थे।
बता दें कि शादी से पहले हिना और रॉकी ने एक दूसरे को 13 साल डेट किया और जून में शादी कर सबको चौंका दिया। आप रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ कलर्स पर 2 अगस्त से हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिना खान ने बताई शादी की सेरेमनी अचानक करने की वजह, कहा- शादी वाला एंगल इत्तेफाक था …

ट्रेंडिंग वीडियो