scriptसनी देओल हुए इमोशनल, दलाई लामा से मुलाकात के बाद लिखा- ‘आशीर्वाद ने मेरे हृदय को… | Border 2 Sunny Deol emotional post share photo with Dalai Lama said blessings truly unforgettable | Patrika News
बॉलीवुड

सनी देओल हुए इमोशनल, दलाई लामा से मुलाकात के बाद लिखा- ‘आशीर्वाद ने मेरे हृदय को…

Sunny Deol Instagram Post: सनी देओल ने दलाई लामा से मुलाकात की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है।

मुंबईJul 28, 2025 / 12:31 pm

Priyanka Dagar

Border 2 Sunny Deol emotional post share photo with Dalai Lama

सनी देओल ने की दलाई लामा के साथ फोटो शेयर

Sunny Deol Dalai Lama Photos: फिल्म बॉर्डर 2 से इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे एक्टर सनी देओल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की है। इसकी कुछ खास झलकियां उन्होंने पोस्ट की। सनी देओल ने कहा कि दलाई लामा की मौजूदगी, उनकी बुद्धिमानी और आशीर्वाद से मन को काफी सुकून और शांति महसूस हुई गई है। सनी ने जो दलाई लामा के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर डाली, उसमें वह उनके सामने आदर से झुकते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही दलाई लामा सनी के हाथों को बड़े प्यार से अपने माथे पर लगाते हुए दिख रहे हैं।

सनी देओल ने शेयर की दलाई लामा संग मुलाकात की तस्वीरें (Sunny Deol Dalai Lama Photos)

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर दलाई लामा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “यह एक सम्मान और आभार से भरा पल था। लद्दाख की शांत वादियों में यात्रा करते समय मेरी मुलाकात परम पूज्य दलाई लामा से हुई। उनकी मौजूदगी, समझदारी भरी बातें और आशीर्वाद से मन को सुकून और शांति मिली। इस पल को मै कभी नहीं भूल सकता।” 

इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट (Sunny Deol Instagram)

सनी देओल के इस पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “मेरा असली हीरो।” दूसरे ने लिखा, “सनी पाजी जय श्री राम।” तीसरे ने लिखा, “इसी वजह से हम आपसे इतना प्यार करते हैं। आप नंबर 1 चैंपियन हो।” एक फैन ने गदर फिल्म का डायलॉग लिख दिया, “हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “दलाई लामा जी आपके बारे में कहने के लिए शब्द ही नहीं है आप शानदार हैं।”

सनी देओल की अगले साल आने वाली है फिल्म बॉर्डर 2

सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्टर फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, और वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सनी देओल हुए इमोशनल, दलाई लामा से मुलाकात के बाद लिखा- ‘आशीर्वाद ने मेरे हृदय को…

ट्रेंडिंग वीडियो