Amitabh Bachchan Post: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया, जिससे देशभर में गुस्सा है। लोग भारतीय सेना के साहस को सलाम कर रहे हैं।
बॉलीवुड के कई सितारे सेना के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके संदेश वायरल हो रहे हैं। लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अब तक चुप थे, जिससे लोग सवाल उठा रहे थे।
लगभग 20 दिन बाद अमिताभ बच्चन ने पहली बार एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में सेना को सलाम किया और आतंकियों की कायरता को उजागर किया।
अमिताभ ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट में पहलगाम हमले में आतंकवादियों के धर्म पूछकर गोली मारने की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- “छुट्टियां मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति-पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद, उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने घुटने पर गिरकर, रो-रोकर अनुरोध करने के बाद भी, कि ‘उसके पति को न मारो’, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार दी..। जब पत्नी ने कहा ‘मुझे भी मार दो’, तो राक्षस ने कहा ‘नहीं… तू जाकर…. को बता।’
T 5375 – छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…
अमिताभ ने पोस्ट में आगे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का भी जिक्र किया। वो लिखते हैं- “बेटी की मनःस्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई.. मानो वो बेटी ” ….” के पास गई और कहा-‘है चिता की राख कर में मांगती सिंदूर दुनिया’ (बाबूजी की पंक्ति)
तो ‘ ….’ ने दे दिया सिंदूर. ऑपरेशन सिंदूर!!!’ जय हिन्द, जय हिन्द की सेना, तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ!
अग्निपथ! अग्निपथ! अग्निपथ!!!”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
ये पंक्तियां उन्होंने भारतीय सेना के जज़्बे को समर्पित की हैं। इस पोस्ट के बाद लोगों ने भी इस पर रिएक्ट किया है। हालांकि कुछ लोग बिग बी की भावुक पोस्ट की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ का कहना है कि उन्होंने ये पोस्ट लोगों के दबाव में किया है। वहीं कुछ ने लिखा-“बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते।”