scriptकट बोलने पर भी पीटते रहे अमिताभ बच्चन, सुपरहिट रही फिल्म लेकिन दोबारा साथ में नहीं किया काम | Patrika News
बॉलीवुड

कट बोलने पर भी पीटते रहे अमिताभ बच्चन, सुपरहिट रही फिल्म लेकिन दोबारा साथ में नहीं किया काम

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन दोनो की दोस्ती में…

मुंबईJul 12, 2025 / 01:37 pm

Shiwani Mishra

कट बोलने पर भी पीटते रहे अमिताभ बच्चन, सुपरहिट रही फिल्म लेकिन दोबारा साथ में नहीं किया काम

(फोटो सोर्स: Amitabh Bachchan X)

Amitabh Bachchan And Shatrughan Sinha: बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब इनकी दोस्ती में दरार आ गई। फिल्म काला पत्थर के दौरान कुछ ऐसा हुआ। जिसने दोनों के रिश्तों को हमेशा के लिए बदल दिया। शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता सिर्फ काम तक सीमित नहीं था। हलांकि दोनों अच्छे दोस्त भी थे, और स्ट्रगल के दिनों में साथ बिताया गया समय दोनों की दोस्ती की नींव बना।

इसके बाद फिल्म में दोबारा साथ में नहीं किया काम

बता दें कि जैसे-जैसे करियर आगे बढ़ा कुछ गलतफहमियां भी साथ बढ़ती गईं। काला पत्थर बना विवाद की जड़ 1979 में आई। यश चोपड़ा की फिल्म काला पत्थर के दौरान दोनों के बीच तनाव की शुरुआत हुई। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि जब वे शूटिंग पर पहुंचे। तो उन्हें बताया कि फाइट सीन में बदलाव कर दिए हैं। अब सीन में केवल अमिताभ का किरदार ही शत्रुघ्न के किरदार पर हावी रहेगा। शत्रुघ्न को इस बदलाव पर आपत्ति थी क्योंकि इससे उनके किरदार की गहराई पर असर पड़ता। उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट में ऐसा कुछ नहीं था और ये फैसला उन्हें बिना बताए लिया गया।

फिल्मों की शूटिंग हो चुकी थी पहले

इससे ये माना जाता है कि एक फाइट सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन इतने इन्वॉल्व हो गए कि यश चोपड़ा द्वारा ‘कट’ कहे जाने के बाद भी उन्होंने शत्रुघ्न को मारना जारी रखा। इससे शत्रुघ्न काफी आहत हुए और दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। इसके बाद इन्होंने कभी साथ नहीं काम किया। काला पत्थर के बाद भले ही शान और नसीब जैसी फिल्मों में दोनों एक साथ नजर आए, लेकिन इन फिल्मों की शूटिंग पहले हो चुकी थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कट बोलने पर भी पीटते रहे अमिताभ बच्चन, सुपरहिट रही फिल्म लेकिन दोबारा साथ में नहीं किया काम

ट्रेंडिंग वीडियो