script2025 की वो 5 धमाकेदार फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, देखें लिस्ट | 5 blockbuster movies of 2025 that rocked the box office | Patrika News
बॉलीवुड

2025 की वो 5 धमाकेदार फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, देखें लिस्ट

Blockbuster Movies: इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज हम आपको इस साल की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे…

मुंबईJul 27, 2025 / 03:35 pm

Shiwani Mishra

2025 की वो 5 धमाकेदार फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, देखें लिस्ट

Films (Image Source: Patrika)

Blockbuster Movies: साल 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा है। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज हम आपको इस साल की उन 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई की है। इस लिस्ट में ‘सैयारा’ फिल्म भी शामिल है। बता दें कि इसमें अहान पांडे के साथ ही अनीत पड्डा भी रातोंरात स्टार बन गई हैं। ये फिल्म लोगों के बीच धूम मचा रही है और जबरदस्त कमाई से हर किसी को चौंकाकर रख दिया है।

विक्की कौशल की ‘छावा’

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर है विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आई थी और अक्षय खन्ना ने विलेन का रोल निभाकर सभी को चौंका हैरान कर दिए थे। साथ ही ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और 797.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

    आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’

      आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज होते ही हर किसी का दिल जीत लिया। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म को खूब सराहा है। बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’ ने 257.88 करोड़ रुपये की कमाई की।

      अहान पांडे की ‘सैयारा’

        अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने पिछले 15 सालों में बॉलीवुड के अंदर बनीं लव स्टोरीज का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये फिल्म लोगों के बीच खूब पसंद की जा रही है और इसने 255.65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

        अजय देवगन की ‘रेड 2’

          हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ तीसरे नंबर पर है। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने भारत में 243.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।

          मल्टी स्टारर ‘हाउसफुल 5’

            अक्षय कुमार की सस्पेंस कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने दर्शकों को खूब हंसाया। इसमें अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म ने 238.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
            इन फिल्मों की सफलता से ये साबित होता है कि दर्शक आज भी अच्छी कहानी और दमदार एक्टिंग को पसंद करते हैं।

            Hindi News / Entertainment / Bollywood / 2025 की वो 5 धमाकेदार फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, देखें लिस्ट

            ट्रेंडिंग वीडियो