Patrika Harit Pradesh: पत्रिका द्वारा हर वर्ष आयोजित हरित प्रदेश अभियान का शुभारंभ इस वर्ष भी पूरे उत्साह के साथ हुआ। इस अभियान का उद्देश्य केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि हर पौधे के साथ भावनात्मक जुड़ाव और संरक्षण का संकल्प भी है।
समाज के हर वर्ग से जुड़ी संस्थाएं, महाविद्यालय, स्कूल और आमजन इस अभियान से जुड़े हुए हैं। पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान सिर्फ पौधरोपण नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक जिमेदारी का प्रतीक बनकर उभर रहा है। यह प्रयास शहर को हराभरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सामाजिक एवं स्वैच्छिक संगठनों ने बरगद, नीम, पीपल के पौधे लगाकर मनाया हरेली
कुर्मी समाज ने किया सामूहिक पौधरोपण: कुर्मी समाज जिला और सनाढ्य कुर्मी समाज ने हरेली पर्व पर चकरभाठा स्थित कुर्मी हॉस्टल और ग्राम पंचायत छतौना में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक सहित समाज के सैकड़ों लोग भी शामिल हुए। 100 पौधे लगाए गए और 3,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया।
वक्ताओं ने पेड़ लगाने को आने वाली पीढ़ियों के भविष्य से जोड़ते हुए इसे अभियान का रूप देने की बात कही।इस अवसर पर कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष श्याम मूरत कौशिक, कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी कांत कौशिक,सनाढ्य कुर्मी समाज के अध्यक्ष परमेश्वर कौशिक, महासचिव कृष्ण कुमार कौशिक, महिला कुर्मी प्रीति पाटनवार, गायत्री कौशिक आदि ने पौधे रोपे।
बेलखुरी में युवाओं ने बढ़ाया पर्यावरण प्रेम
स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के युवाओं ने वरिष्ठजनों के साथ मिलकर पीपल, नीम और बरगद जैसे पौधे लगाए। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि हरेली जैसे पर्व को पौधरोपण से जोड़कर हर वर्ष मनाएं और पेड़ को परिवार का सदस्य समझें।
यातायात नगर वार्ड 9 में दिलेश्वर श्रीवास और लवकेश रजक ने फलदार व छायादार पौधरोपण किया और पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया। पेंड्रा के वार्ड नं. 2 शिव तालाब में दिया ग्रुप मंडल के सदस्यों ने हरियाली पर्व पर नीम और गुलमोहर के पौधों का रोपण किया। इस अभियान के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार के वृक्ष गंगा अभियान से प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
लायंस क्लब श्रीजन ने नगोई प्राथमिक शाला में पीपल और पपीता के पौधे लगाए। क्लब की अध्यक्ष श्वेता शास्त्री द्वारा बच्चों को स्टेशनरी और चॉकलेट वितरित किए गए तथा वर्षा ऋतु में बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।
पौधरोपण की तस्वीर शेयर करें
‘पत्रिका हरित प्रदेश’ अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं, वरिष्ठजन सभी पौधरोपण की तस्वीर, सेल्फी पत्रिका के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ पौधरोपण स्थल, शहर, आपके नाम आदि विवरण प्रेरक मैसेज के साथ भेजें।