scriptSmart Meter: 1 लाख से ज्यादा घरों में लगे स्मार्ट मीटर, जोरों पर अभियान… पर रिचार्ज को लेकर सामने आई ये बात | Smart Meter: Waiting for prepaid facility | Patrika News
बिलासपुर

Smart Meter: 1 लाख से ज्यादा घरों में लगे स्मार्ट मीटर, जोरों पर अभियान… पर रिचार्ज को लेकर सामने आई ये बात

Smart Meter: छत्तीसगढ़ सरकार ने रिवैप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत पूरे प्रदेश में कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी सभी घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू की थी। योजना के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के बजाय मीटर को रिचार्ज करना होगा…

बिलासपुरApr 28, 2025 / 02:55 pm

Khyati Parihar

Smart Meter: 1 लाख से ज्यादा घरों में लगे स्मार्ट मीटर, जोरों पर अभियान... पर रिचार्ज को लेकर सामने आई ये बात
Smart Meter: बिलासपुर जिले में बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर तो लगा दिए गए हैं, लेकिन अब भी प्रीपेड रिचार्ज सिस्टम शुरू नहीं हो पाया है। आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक करीब 1 लाख 9 हजार स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने रिवैप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत पूरे प्रदेश में कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी सभी घरों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की योजना शुरू की थी। योजना के मुताबिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरने के बजाय मीटर को रिचार्ज करना होगा, लेकिन बिलासपुर में अब भी पुराने पोस्टपेड बिलिंग सिस्टम के तहत ही बिजली उपभोग हो रहा है।
जून से प्रदेश के 11 लाख घरों में प्रीपेड सिस्टम लागू करने की तैयारी है, लेकिन बिलासपुर में इस पर पूरी तरह से अमल कब होगा, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। विभागीय तैयारी, तकनीकी ढांचे की कमी और समन्वयहीनता के कारण उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के असली लाभ का इंतजार करना पड़ रहा है।

मीटर में लगेगा मॉडम, सर्वर से होगी मॉनिटरिंग

बिजली विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रीपेड मीटर में छोटा मॉडम लगा रहेगा। इसे सर्वर के साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट किया जाएगा। उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है और वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज का मैसेज आ जाएगा।
यह भी पढ़ें

Bilaspur High Court: दुर्घटना में मृतक के परिजन को बड़ी राहत, दोगुनी हुई मुआवजा राशि, HC ने लिया ये बड़ा फैसला

यूज एंड पे प्रणाली की अब तक नहीं हुई शुरुआत

जिले में 1 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, फिर भी उपभोक्ता पुराने ढंग से बिजली बिल चुका रहे हैं। “यूज एंड पे” प्रणाली की शुरुआत अब तक नहीं हो पाई है। इधर कई उपभोक्ताओं की समस्या है कि पुराने मीटर से अधिक बिल स्मार्ट मीटर लगने के बाद आ रही है। कई उपभोक्ताओं के यहां समय पर बिल तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में दो-चार माह में बिल आने पर एक्सट्रा चार्ज भी लिया जा रहा है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।

इस तरह काम करेगा स्मार्ट मीटर

मीटर लगाने के 2 महीने तक पोस्ट-पेड मोड पर चलेगा।
प्री-पेड होने पर एक महीने का बैलेंस दिया जाएगा।
एवरेज खपत के मुताबिक बैलेंस रखना होगा।
अब तक रिचार्ज की मिनिमम-मैक्सिमम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
पहला एवरेज 7 दिन की खपत के बराबर बैलेंस होने पर मैसेज आएगा।
दूसरा 3 दिन और तीसरा मैसेज 1 दिन की खपत के बराबर बैलेंस बचे होने का आएगा।
क्रेडिट लिमिट शुरू होने और कनेक्शन कट होने का वॉर्निंग मैसेज भी भेजा जाएगा।
बैलेंस खत्म होने के बाद भी 300 रुपए तक का क्रेडिट उपभोक्ता को दिया जाएगा।
इस बीच उन्हें रिचार्ज कराना होगा और अगले रिचार्ज से ये रकम काट ली जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / Smart Meter: 1 लाख से ज्यादा घरों में लगे स्मार्ट मीटर, जोरों पर अभियान… पर रिचार्ज को लेकर सामने आई ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो