scriptबड़ी खुशखबरी! इन कॉलेजों में 371 पदों पर हो रही भर्ती, अब प्राध्यापकों की कमी होगी दूर, जानें Details | Recruitment is being done for 371 posts in these colleges | Patrika News
बिलासपुर

बड़ी खुशखबरी! इन कॉलेजों में 371 पदों पर हो रही भर्ती, अब प्राध्यापकों की कमी होगी दूर, जानें Details

CG Job: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेशभर के कॉलेजों में प्राध्यापकों की कमी को दूर करने बड़ी पहल की गई है।

बिलासपुरMay 22, 2025 / 02:54 pm

Khyati Parihar

11 विषयों के लिए 371 पदों पर हो रही भर्ती: फोटो सोर्स- पत्रिका

11 विषयों के लिए 371 पदों पर हो रही भर्ती: फोटो सोर्स- पत्रिका

CG Job: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के तहत प्रदेशभर के कॉलेजों में प्राध्यापकों की कमी को दूर करने बड़ी पहल की गई है। आयोग ने वनस्पति शास्त्र, भौतिकी, हिंदी, रसायन, प्राणीशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, गणित, अर्थशास्त्र, भूविज्ञान और मनोविज्ञान जैसे 11 विषयों में कुल 371 पदों पर भर्ती के लिए 902 अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया गया है।
यह प्रक्रिया 2 जून से शुरू होकर 25 अगस्त 2025 तक दो पालियों में चलेगी। दस्तावेज़ सत्यापन में शामिल न होने या अर्हता पूर्ण न करने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। इस आदेश के साथ ही प्राध्यापक की कमी दूर हो सकती है क्योंकि बिलासपुर सहित प्रदेश के कॉलेजों में लंबे समय से न तो प्राध्यापकों की सीधी भर्ती हुई है न ही प्रमोशन दिया गया है।

लंबे समय से फैकल्टी की कमी हो सकेगी दूर

बिलासपुर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 128 कॉलेज लंबे समय से प्राध्यापकों की कमी से जूझ रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के पूरी होने से इन कॉलेजों को दर्जनों योग्य प्राध्यापक मिल सकते हैं, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आएगा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत कोर्स समय पर पूरे कराना संभव हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

Job fraud: नौकरी लगवा दूंगी कहकर महिला ने युवक से ठगे 4 लाख, बाद में रुपए लौटाने की जगह एक और जाल में फंसाया

हाईकोर्ट में मामला लंबित होने के चलते एबीवीयू के द्वारा लंबे समय से प्राध्यापक के पद में प्रमोशन नहीं हो सका है न ही लंबे समय से नई नियुक्तियां हो पाई है। अब 371 पदों पर भर्ती के साथ ही यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों को प्राध्यापक मिल सकते हैं, जिससे नैक ग्रेडिंग में भी सहायता मिलेगी। – डॉ. तरूणधर दीवान, परीक्षा नियंत्रक, एबीवीयू

Hindi News / Bilaspur / बड़ी खुशखबरी! इन कॉलेजों में 371 पदों पर हो रही भर्ती, अब प्राध्यापकों की कमी होगी दूर, जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो