scriptरेलवे की बैठक में सांसदों ने रद्द यात्री ट्रेनों के उठाए मुद्दे, बोले – ट्रेनाें को साफ रखें, फेरे भी बढ़ाएं… महाप्रबंधक ने दिया सुधार का आश्वासन | MPs raised the issue of cancelled passenger trains | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे की बैठक में सांसदों ने रद्द यात्री ट्रेनों के उठाए मुद्दे, बोले – ट्रेनाें को साफ रखें, फेरे भी बढ़ाएं… महाप्रबंधक ने दिया सुधार का आश्वासन

Bilaspur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिलासपुर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय सांसदों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बिलासपुरMay 24, 2025 / 02:34 pm

Khyati Parihar

बैठक (फोटो सोर्स - x हैंडल केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू)

बैठक (फोटो सोर्स – x हैंडल केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू)

Bilaspur News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिलासपुर स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय सांसदों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें

सांसदों ने स्टेशनों व ट्रेनों में साफ-सफाई रखने व लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मांग की। अमृत स्टेशन के तहत क्षेत्र में कौन-क्या काम करा रहा है इसकी जानकारी रेलवे नहीं देती। ऐसे में गुणवत्तापूर्ण काम हो रहा है, इसे कौन देखने वाला है। सांसदों ने ट्रेन रद्द होने के मुद्दे भी उठाए।
बैठक में कोरबा सांसद डॉ. ज्योत्सना महंत, जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सुंदरगढ़ सांसद जे. ओराम, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के प्रतिनिधि समेत रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।

जीएम ने दिया सुधार का आश्वासन

रेलवे महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने रेलवे की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने यात्री सुविधाएं, अमृत भारत स्टेशन योजना, दिव्यांग जन सुविधाएं, ‘अक्षिता सेफ बबल’, ‘मेरी सहेली अभियान’, वाई-फाई, स्वच्छता प्रोजेक्ट एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। सांसदों की क्षेत्रीय समस्याओं व आवश्यकताओं पर महाप्रबंधक ने सांसदों को विश्वास दिलाया कि उनके सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी और यात्री सुविधाओं के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें

New Rule: जमीन पंजीयन में 10 बड़े बदलाव, सांसद भोजराज ने कहा- सरकार का ऐतिहासिक कदम, लोग उठाए लाभ

यात्री ट्रेनें रद्द, मालगाड़ी नियमित: ज्योत्सना महंत

रेलवे की बैठक के पश्चात कोरबा सांसद डॉ. ज्योत्सना महंत ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय केशरवानी के निवास पर आयोजित पत्रवार्ता में रेलवे की गिरती सेवाओं पर गंभीर सवाल उठाए। मालगाड़ियां तो लगातार चल रही हैं, लेकिन यात्री गाड़ियां नियमित रूप से रद्द की जा रही हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन सांसदों को यह जानकारी नहीं दी जाती कि उनके क्षेत्र में रेलवे क्या कार्य कर रहा है।
कोरबा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां देशभर से लोग कोल माइंस में कार्य के लिए आते हैं, जिससे इसे ‘मिनी इंडिया’ कहा जाता है, फिर भी रेल सुविधाएं सीमित हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए अंबिकापुर से दिल्ली तक सप्ताह में तीन दिन ट्रेन संचालन की मांग की। सांसद ने बताया कि उन्होंने 17वीं और 18वीं लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया, पर समाधान अभी तक नहीं मिला।

सांसदों को उत्तर न देना गंभीर: तोखन साहू

रेलवे जोन की सांसदों के साथ आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने क्षेत्रीय जनता से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए। सांसद साहू ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने, बुधवारी बाजार के दुकानदारों के लिए स्थायी दुकान व्यवस्था, स्टेशन क्षेत्र की सड़क एवं पार्किंग सुधार, और छोटे स्टेशनों पर मूलभूत सुविधाओं की मांग की।
उन्होंने रेल नीर प्लांट का संचालन शीघ्र शुरू करने, मरीमाई मंदिर तालाब के संरक्षण, %वोकल फॉर लोकल% नीति के तहत स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने, और मां मरही के दर्शनार्थ ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। तोखन साहू ने सांसदों के पत्रों व सुझावों का समय पर उत्तर देने पर भी बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि सांसदों को उत्तर नहीं मिले, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / रेलवे की बैठक में सांसदों ने रद्द यात्री ट्रेनों के उठाए मुद्दे, बोले – ट्रेनाें को साफ रखें, फेरे भी बढ़ाएं… महाप्रबंधक ने दिया सुधार का आश्वासन

ट्रेंडिंग वीडियो