scriptCG Illegal Plotting: भू-माफियाओं के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर | land mafia bulldozers ran on illegal plotting | Patrika News
बिलासपुर

CG Illegal Plotting: भू-माफियाओं के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

CG Illegal Plotting: बिलासपुर नगर निगम सीमा के मोपका गांव में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। बिना अनुमति बनाए जा रहे मकान, कच्ची सड़क और बाउंड्रीवाल को गिराया गया।

बिलासपुरAug 01, 2025 / 01:29 pm

Shradha Jaiswal

अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर(photo-patrika)

अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर(photo-patrika)

CG Illegal Plotting: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अवैध कब्जे पर नगर निगम बिलासपुर सीमा में तीसरे दिन भी कार्रवाई हुई। इस कड़ी में जोन क्र.07 के ग्राम-मोपका अन्तर्गत खसरा क्र. 465, 466 के भाग में किए अवैध प्लॉटिंग पर निर्मित कच्ची सडक (डब्ल्यू.बी.एम. सड़क), बाउंड्रीवाल निर्माण एवं अवैध प्लाटिंग में बिना अनुमति निर्माणाधीन मकानों को ढहाने की कार्रवाई की गई।

CG Illegal Plotting: अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

भूमि खसरा 993 का भाग राजकिशोर नगर महावीर सिटी के पास अवैध प्लॉटिंग पर निर्माणाधीन मकान को तोड़ने की कार्रवाई की गई। नगर निगम द्वारा लगातार तीन दिन से अवैध प्लाटिंग एवं उस पर बिना अनुमति के निर्माणाधीन मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से अवैध प्लॉटिंग करने वालों एवं बिना अनुमति मकान निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
गुरुवार को कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी अनुपम तिवारी, जोन 7 के कमिश्नर प्रवीण शर्मा, उपअभियंता जुगल किशोर सिंह, अरुण यादव, राघवेन्द्र सिंह राजपूत, प्रीति कंवर एवं ग्राम-खमतराई के हल्का पटवारी, अतिकमण प्रभारी/कर्मचारी, जोन क्र.07 के कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

Hindi News / Bilaspur / CG Illegal Plotting: भू-माफियाओं के खिलाफ तीसरे दिन भी कार्रवाई, अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर

ट्रेंडिंग वीडियो