CG Cylinder Blast: आग पर पाया काबू
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा के तयबा चौक से राजीव गांधी चौक जाने वाली सड़क पर एमके बैग हाउस है। यहां नीचे दुकान है तो दूसरी मंजिल में संचालक का परिवार रहता है। रविवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब मकान में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में रिसाव होने से भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शी सैयद अमीन ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि अगर समय रहते काबू न पाया जाता, तो और भी नुकसान हो सकता था।
रहवासी क्षेत्र में दुकान के साथ बना रखा है गोदाम
तालापारा क्षेत्र के जिस मकान में आग लगी वो तीन मंजिला है। यहां नीचे एमके बैग हाउस का संचालन होता है। दूसरी मंजिल में परिवार रहता है और तीसरी मंजिल में बैग हाउस का गोदाम बना रखा गया है।
रहवासी क्षेत्र में दुकान के साथ ही ऊपर गोदाम तो है, लेकिन यहां फायर सेटी की कोई व्यवस्था नहीं की गई। ऐसे में यदि समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो आसपास भी आग फैल सकता था जिससे खतरा हो सकता था।