CG News: पूर्व सीएम के करीबी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी
नर्मदा नगर निवासी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति राजेश यादव और केके श्रीवास्तव अच्छे मित्र थे। दोनों ने वर्ष 2015 में मिलकर बिल्डर का व्यवसाय शुरू किया। बराबर धनराशि लगाकर अमलताश कॉलोनी का निर्माण शुरू किया। शुरुआती दिनों में व्यवसाय अच्छा चल रहा था। प्रॉफिट भी हो रहा था। लेकिन, दिसंबर 2015 में पति राजेश का निधन हो गया। उस दौरान केके ने उन्हें लाभ का हिस्सा देने का वादा किया था। एक बैठक में उसने स्वयं कहा था कि कॉलोनी में लगाए गए निवेश के हिसाब से लाभ दिया जाएगा। इस बैठक का ऑडियो भी रिकॉर्ड किया गया था। सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा की केके श्रीवास्तव के खिलाफ
धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सारे पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
टालमटोल कर रहा
शिकायतकर्ता रत्ना का कहना है कि उसने कई बार आरोपी केके से रकम की मांग की, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। बताया कि केके ने 2020-21 के दौरान अमलताश कॉलोनी में जमीन बेचकर लगभग 8 करोड़ रुपए अर्जित किए। लेकिन, उसने अपने मित्र स्व. राजेश यादव के आश्रितों को फूटी कौड़ी तक नहीं दी।