CG Bus Route: शहर में दी गई संचालन की अनुमति
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने यातायात पुलिस ने सप्ताह भर पहले से ही छोटी-बड़ी सभी बसों का संचालन शहर के बाहर से करने का निर्णय लिया था। बस संचालकों को इसके निर्देश भी दे दिए गए थे। इससे संचालकों में नाराजगी थी। उन्होंने इस बात को एसएसपी रजनेश सिंह के समक्ष रखा। इस पर बुधवार को एसएसपी के निर्देशन में पुलिस, नगर निगम और
परिवहन विभाग के संयुक्त समन्वय से बस संचालकों के साथ बैठक हुई। इसमें संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि नई व्यवस्था के तहत लंबी दूरी की सभी बड़ी बसें अब अंतरराज्यीय हाईटेक बस स्टैंड तिफरा से संचालित होंगी और शहर के भीतर अत्यधिक व्यस्त और संकरी सड़कों पर इनका प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। वहीं, छोटी और कम दूरी की बसों को शहर में संचालन की अनुमति दी गई है।
CG Bus Route: ड्राइवर-कंडक्टर को यूनिफार्म में होना जरूरी
सभी बसों के दस्तावेज पूर्ण और अपडेटेड हों ड्राइवर/कंडक्टर का लाइसेंस वैध और वर्दी निर्धारित हो प्रेशर/म्यूजिकल हॉर्न का प्रयोग निषेध नो पार्किंग और चौराहों के 100 मीटर के भीतर बस खड़ी न की जाए स्कूल बसों में खिड़कियों पर जाली और सुरक्षा कैमरा अनिवार्य ड्राइवर नशे या व्यसन से दूर रहें
स्टैंड में उतरकर घर आना पड़ेगा
लंबी दूरी वाली बसों के लिए नए रूट लागू होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ये बसें हाईटेक बस स्टैंड में ही मिलेंगी। यहीं से बसें पकड़नी होंगी। उतरना भी वहीं पड़ेगा। इस तरह जो यात्री तिफरा क्षेेत्र का है, उसे तो बस स्टैंड नजदीक पड़ेगा, जबकि शहर के बाकी इलाकों के यात्रियों को बस स्टैंड जाने-जाने में वैकल्पिक साधन का उपयोग करना होगा। इसमें अतिरिक्त खर्च के साथ ही समय भी बर्बाद होगा। अभी तक शहर के अंदर से बसों के गुजरने से लोग घर के नजदीक चौक-चौराहों पर बसें रुकवा लेते थे। अब समस्या का सामना करना पड़ेगा। शहर से लंबी दूरी की रोजाना करीब 200 बसें चल रही हैं। बिलासपुर से कोरबा, जशपुर, अंबिकापुर, कुनकुरी, प्रयागराज, डाल्टनगंज, वाराणसी, अयोध्या आदि दूरस्थ स्थानों में स्लीपर बसों का आवागमन होता है। CG Bus Route: बैठक में शहर की जाम और दुर्घटनाओं की समस्याओं को देखते हुए प्रमुख मार्गों के अनुसार नए रूट तय किए गए हैं-
वाया रतनपुर: हाईटेक बस स्टैंड- छतौना मोड़- पेंड्रीडीह- एनएच सकरी-सेंदरी बायपास-रतनपुर होते हुए कटघोरा/अंबिकापुर/पेंड्रा गौरेला की ओर वाया मस्तूरी: हाईटेक बस स्टैंड-सिरगिट्टी-महमंद -मस्तूरी -पचपेड़ी होते हुए
जांजगीर/शिवरीनारायण की ओर वाया सीपत: हाईटेक बस स्टैंड- सिरगिट्टी -महमंद -गुरु नानक चौक – मोपका- सीपत
वाया सकरी-तखतपुर: हाईटेक बस स्टैंड- छतौना मोड़- पेंड्रीडीह -सकरी बायपास- तखतपुर होते हुए कोटा/मुंगेली की ओर