scriptCG liquor Scam: 3200 करोड़ के शराब घोटाले का मामला, अगस्त में होगी पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई | Case of 3200 crore liquor scam, hearing on bail plea of former minister Lakhma | Patrika News
बिलासपुर

CG liquor Scam: 3200 करोड़ के शराब घोटाले का मामला, अगस्त में होगी पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई

CG liquor Scam: ईडी, एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लखमा ने चुनौती दी है। विशेष कोर्ट में प्रस्तुत 1100 पन्नों की चार्जशीट में पूर्व आबकारी मंत्री को शराब घोटाले से 64 करोड़ रुपये कमीशन मिलने की बात कही गई है।

बिलासपुरJul 16, 2025 / 11:25 am

Love Sonkar

CG liquor Scam: 3200 करोड़ के शराब घोटाले का मामला, अगस्त में होगी पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई

3200 करोड़ के शराब घोटाले का मामला (Photo Patrika)

CG liquor Scam: शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई अगस्त के पहले सप्ताह में रखी है।
बता दें कि ईडी, एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को लखमा ने चुनौती दी है। विशेष कोर्ट में प्रस्तुत 1100 पन्नों की चार्जशीट में पूर्व आबकारी मंत्री को शराब घोटाले से 64 करोड़ रुपये कमीशन मिलने की बात कही गई है। चार्जशीट में बताया है कि जांच में साक्ष्यों और वित्तीय विश्लेषण से यह निर्विवाद रूप से सिद्ध हुआ है कि कवासी लखमा, जो एक उत्तरदायित्वपूर्ण संवैधानिक पद पर आसीन थे, उन्होंने न केवल अपने कर्तव्यों की घोर उपेक्षा की, बल्कि मंत्री पद की शक्तियों का उपयोग कर नीतिगत निर्णयों में हस्तक्षेप, अधिकारियों की पदस्थापना में प्रभाव, टेंडर प्रक्रियाओं में विकृति और नगद लेन-देन की एक समानांतर व्यवस्था स्थापित कर पूरे विभागीय तंत्र को भ्रष्टाचार के माध्यम से संचालित किया।

Hindi News / Bilaspur / CG liquor Scam: 3200 करोड़ के शराब घोटाले का मामला, अगस्त में होगी पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो