scriptतेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला, मौके पर 17 की मौत, अन्य की हालत गंभीर | A speeding vehicle crushed 17 cattle | Patrika News
बिलासपुर

तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला, मौके पर 17 की मौत, अन्य की हालत गंभीर

CG Accident News: नेशनल हाईवे-130 पर ग्राम बारीडीह के पास सोमवार देर रात नंदलाल पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया।

बिलासपुरJul 16, 2025 / 02:19 pm

Khyati Parihar

सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला (फोटो सोर्स - पत्रिका)

सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला (फोटो सोर्स – पत्रिका)

Bilaspur News: नेशनल हाईवे-130 पर ग्राम बारीडीह के पास सोमवार देर रात नंदलाल पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। इसमें 17 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

संबंधित खबरें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस पहुंची और पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन वाहन की पहचान नहीं हो सकी। एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय ने बताया कि सरपंच से आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मृत पशुओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घायल पशुओं का इलाज जारी है।

पशु मालिकों पर होगी एफआईआर: एसडीओपी

एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सहयोग से मवेशियों के गले में रेडियम नेक बेंड लगाने की योजना है, जिससे रात्रि के समय वाहनों से होने वाली टक्कर की आशंका कम हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत जो पशु मालिक अपने मवेशियों को लावारिस छोड़ते हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचला, मौके पर 17 की मौत, अन्य की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो