scriptगरिमा पर लगा दाग: छात्रा व महिला सहकर्मी से 2 शिक्षकों ने की छेड़छाड़, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित | 2 teachers suspended for molesting a girl student and a female colleague | Patrika News
बिलासपुर

गरिमा पर लगा दाग: छात्रा व महिला सहकर्मी से 2 शिक्षकों ने की छेड़छाड़, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

CG News: बिलासपुर जिले में शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों के अनैतिक और अशालीन कृत्यों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है।

बिलासपुरJul 26, 2025 / 01:40 pm

Khyati Parihar

निलंबित (photo- unsplash image)

निलंबित (photo- unsplash image)

Bilaspur News: बिलासपुर जिले में शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों के अनैतिक और अशालीन कृत्यों को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। एक ओर जहां छात्रा के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले व्याख्याता को निलंबित किया गया है, वहीं दूसरी ओर महिला सहकर्मी से छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने वाले प्रधान पाठक पर निलंबन की गाज गिरी है।
तखतपुर विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खरगहना में पदस्थ व्याख्याता कल्याण कुमार भोई को कक्षा 11वीं की छात्रा से अनैतिक कृत्य करते हुए पकड़ा गया। छात्रा के परिजनों की शिकायत पर थाना कोटा में उनके विरुद्ध पॉक्सो एक्ट एवं धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, 29 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद वे न्यायिक रिमांड पर चले गए। ऐसे में उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित कर उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय तखतपुर निर्धारित किया गया है।

महिला कर्मी से छेड़छाड़, धूमा का हेडमास्टर निलंबित

कोटा विकासखंड के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला धूमा में पदस्थ प्रधान पाठक मनोज कुमार अनंत के विरुद्ध महिला सहकर्मी ने छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की थी। दो जाँच समितियों ने आरोपों को सत्य पाया, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्यालय शासकीय हाई स्कूल तेंदुआ में अटैच किया गया है। दोनों मामलों में निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Hindi News / Bilaspur / गरिमा पर लगा दाग: छात्रा व महिला सहकर्मी से 2 शिक्षकों ने की छेड़छाड़, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो