scriptधर्मांतरण को लेकर गर्म हुआ माहौल! बिलासपुर में 2 समुदाय आपस में भिड़े, जमकर हुई धक्का-मुक्की… युवक घायल | 2 communities clashed over conversion | Patrika News
बिलासपुर

धर्मांतरण को लेकर गर्म हुआ माहौल! बिलासपुर में 2 समुदाय आपस में भिड़े, जमकर हुई धक्का-मुक्की… युवक घायल

Religious Conversion: एक संगठन को सूचना मिली थी कि चर्च में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके बाद बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता चर्च पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

बिलासपुरJun 30, 2025 / 12:18 pm

Khyati Parihar

धर्मांतरण को लेकर गर्म हुआ माहौल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

धर्मांतरण को लेकर गर्म हुआ माहौल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Religious Conversion: बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवटपारा स्थित एक चर्च में रविवार सुबह उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब प्रार्थना सभा के दौरान धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

जानकारी के अनुसार, एक संगठन को सूचना मिली थी कि चर्च में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके बाद बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े कार्यकर्ता चर्च पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर दोनों पक्षों के लोगों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई जो धीरे-धीरे धक्का-मुक्की और झड़प में बदल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया। विरोध करने वाले पक्ष का आरोप है कि चर्च में धर्म परिवर्तन का षड्यंत्र रचा जा रहा था और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। वहीं, समुदाय के प्रतिनिधियों ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे केवल अपनी नियमित प्रार्थना सभा कर रहे थे और उसी दौरान कुछ लोग जबरन अंदर घुसे और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए 58 ऑब्जर्वर, छत्तीसगढ़ के इन 6 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और दोनों पक्षों से लिखित शिकायतें भी प्राप्त की गईं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इस झड़प में एक युवक घायल हुआ है, जिसे मुंह में गंभीर चोटें आई हैं। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / धर्मांतरण को लेकर गर्म हुआ माहौल! बिलासपुर में 2 समुदाय आपस में भिड़े, जमकर हुई धक्का-मुक्की… युवक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो