हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। तीनों दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद युवकों के शव गाड़ी में फंस गए। शवों को काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा सका।
रात्रि करीब ढाई बजे हुए हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एंबुलेंस से नोखा के जिला अस्पताल में पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया।
दोस्त की शादी में गए थे सतेरण
जानकारी के अनुसार नोखागांव निवासी धीरज (19) पुत्र श्यामलाल सियाग और विकास (21) पुत्र हरिराम सियाग चचेरे भाई अपनी बुआ के पुत्र सतेरण निवासी राकेश गोदारा (23) के साथ एक दोस्त की शादी में शामिल होने सतेरण गए थे।
शादी में शामिल होने के बाद देर रात्रि को धीरज और विकास को छोड़ने के लिए राकेश नोखागांव आ रहा था। रास्ते में SUV बेकाबू होकर हाइवे किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि धीरज व विकास की मौके पर मौत हो गई और राकेश गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।