scriptराजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि विभाग Best Farmer को देगी नकद इनाम, शीघ्र करें आवेदन | Rajasthan Farmers Good News Agriculture Department will give cash reward to best farmer apply soon | Patrika News
बीकानेर

राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि विभाग Best Farmer को देगी नकद इनाम, शीघ्र करें आवेदन

ATMA Scheme : राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले। कृषि विभाग अपनी नई योजना के तहत राज्य के बेहतरीन काम करने वाले किसानों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित करेगी और नकद इनाम देगी। आवेदन शीघ्र करें।

बीकानेरJul 28, 2025 / 02:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Farmers Good News Agriculture Department will give cash reward to best farmer apply soon

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा। फोटो पत्रिका

ATMA Scheme : राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले। राजस्थान सरकार की कृषि विभाग की आत्मा योजना (कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम) के तहत किसानों के लिए खुशखबरी है। अब राज्य के बेहतरीन काम करने वाले किसानों को राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस योजना का मकसद किसानों के अच्छे कार्यों को पहचानना और उन्हें प्रोत्साहन देना है।

यह मिलेगा समान

आत्मा योजना के तहत हर साल किसानों को उनके उत्कृष्ट काम के लिए तीन स्तर पर समानित किया जाएगा। इसमें राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए का पुरस्कार, जिला स्तर पर 25 हजार रुपए व पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

हर क्षेत्र के किसान को मिलेगा मौका

इस योजना में हर पंचायत समिति स्तर पर पांच अलग-अलग क्षेत्रों में एक-एक किसान का चयन किया जाएगा। इनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और डेयरी समेत जैविक खेती और नवाचार खेती करने वाले किसान शामिल होंगे। इसके बाद पंचायत समिति स्तर पर चयनित किसानों में से 10 श्रेष्ठ किसानों को जिला स्तर पर चुना जाएगा। फिर जिला स्तर के श्रेष्ठ किसानों से हर क्षेत्र के 2 किसान राज्य स्तर पुरस्कार के लिए चुने जाएंगे।

ये कर सकते हैं आवेदन

जिन किसानों को पहले किसी भी योजना में पंचायत, जिला या राज्य स्तर पर समान मिल चुका है, वे इस बार के पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे। शेष किसान या कोई संस्था, जनप्रतिनिधि या विभाग के अधिकारी उनके नाम का प्रस्ताव भेज सकते हैं।
नामांकन के लिए किसान को अपने कार्य का पूरा विवरण देना होगा। इसमें खेत में अपनाई गई तकनीक या विशेष नवाचार का प्रमाण तस्वीरें, वीडियो, सीडी आदि होने चाहिए। साथ ही किसान का नाम, पता, पंचायत समिति का नाम, फोन नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि देने होंगे। किसान आवेदन 31 अगस्त 2025 तक सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक या सीधे उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) को भेज सकते हैं।

कृषि को बढ़ावा

सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कार देकर समानित कर रही है। किसान आवेदन 31 अगस्त तक कर सकते हैं।
कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग बीकानेर

Hindi News / Bikaner / राजस्थान के किसानों की बल्ले-बल्ले, कृषि विभाग Best Farmer को देगी नकद इनाम, शीघ्र करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो